Advertisement
हुए सजदे, गले लग कहा- मुबारक हो ईद
मिल्लत का संदेश. हर तरफ दिखा ईद का जश्न, लोगों ने खायीं सेवइयां, ईदी पाकर हुए निहाल पटना : राजधानी में गुरुवार को ईद का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया गया. ईदगाह व मसजिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की गयी. मुसलिम भाइयों ने सजदा किया और एक दूसरे से गले लगकर ईद मुबारक […]
मिल्लत का संदेश. हर तरफ दिखा ईद का जश्न, लोगों ने खायीं सेवइयां, ईदी पाकर हुए निहाल
पटना : राजधानी में गुरुवार को ईद का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया गया. ईदगाह व मसजिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की गयी. मुसलिम भाइयों ने सजदा किया और एक दूसरे से गले लगकर ईद मुबारक कहा.
देश की तरक्की की दुआ करने के लिए गांधी मैदान से लेकर हज भवन और ईदगाहों तक में नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद मीठी सेवइयों के साथ ईद की खुशियां बांटी गयीं. बच्चों ने बड़ों से ईदी ली और बड़ों ने समाज के सभी लोगों के साथ मिल्लत से रहने का संदेश दिया. माह-ए-रमजान के खत्म होने के बाद लोगों ने मुबारक-ए-ईद कहा और खुदा के सजदे में सिर झुकाकर मुल्क और सूबे की तरक्की की दुआ मांगी.
इदैन कमेटी के बैनर तले जहां गांधी मैदान में ईद की नमाज अदा की गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गुरुवार सुबह गांधी मैदान पहुंचे और नमाज अदा करने आये लोगों को ईद की बधाइयां दीं. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हजारों की संख्या में नमाजियों ने ईद की नमाज अदा की. गांधी मैदान के अलावा पटना में जंकशन जामा मसजिद, अशोक राजपथ, सब्जीबाग, फुलवारीशरीफ, गुलजारबाग ईदगाह, दानापुर के ईदगाह, करबला मसजिद में बड़ी संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अदा की और एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. इस मौके पर बड़ी संख्या में बच्चों ने भी हिस्सा लिया.
हर ओर इत्र की खुशबू बिखर रही थी. सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी. वहीं बारिश को देखते हुए कई संगठनों ने नमाज की जगहों की तब्दीली भी की थी. बिहार राज्य हज समिति ने बारिश को ध्यान में रखते हुए हज भवन में ईद के नमाज की व्यवस्था की.
इधर इमारत-ए-शरिया में सुबह आठ से साढ़े आठ बजे के बीच में नमाज अदा की गयी. जेनरल सेक्रेटरी अनिसुर्र रहमान कासमी ने ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा है कि सभी ईद की खुशियों में प्रेम के साथ शिरकत करें. एदार ए शरिया के महासचिव हाजी एसएन सनाउल्लाह ने बताया कि दरगाह रोड, शाही महल में ईद मिलन बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement