Advertisement
18 अभियंता और 80 मजदूर तोड़ेंगे संतोषा के अवैध निर्माण
पटना : नगर निगम अब आखिरकार संतोषा अर्पाटमेंट के अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए अपनी पूरी तैयारी कर ली है. योजना के अनुसार आठ जुलाई यानी शुक्रवार को निगम के मुख्य अभियंता अशोक कुमार सहित निगम के 18 अभियंताओं की टीम पूरी तैयारी के साथ पहुंचेगी. निगम ने संतोष अपार्टमेंट के पास तोड़ने का […]
पटना : नगर निगम अब आखिरकार संतोषा अर्पाटमेंट के अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए अपनी पूरी तैयारी कर ली है. योजना के अनुसार आठ जुलाई यानी शुक्रवार को निगम के मुख्य अभियंता अशोक कुमार सहित निगम के 18 अभियंताओं की टीम पूरी तैयारी के साथ पहुंचेगी. निगम ने संतोष अपार्टमेंट के पास तोड़ने का होर्डिंग भी लगा दी है. टीम को पहुंचने का समय सुबह साढ़े आठ बजे है और तोड़ने की शुरुआत नौ बजे से होगा. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि मुख्य अभियंता अशोक कुमार तोड़ने के कार्य का निर्देशन और सुरक्षा की जिम्मेवारी संभालेंगे.
नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी विशाल आनंद पर जिला प्रशासन, पेसू, विधि संबंधी कार्य और अन्य विभागों से समन्वयन की जिम्मेवारी होगी. अभियंता सत्येंद्र कुमार सिंह को बिजली, पानी सप्लाई, लिफ्ट, छठे तल्ले से लेकर बेसमेंट तक की अन्य सुविधाओं पर नजर रहेगी. 15 कार्यपालक अभियंता अविनाश सिंह, ललन प्रसाद, श्रीमन नारायण, भोला याज्ञिक व सहायक अभियंता विनय कुमार नाग, शिव सागर अन्य अभियंताओं को लगाया गया है. नगर आयुक्त ने बताया कि सुप्रीम को आदेश के बाद निगम के पास अब कोई विकल्प नहीं है. नगर आयुक्त ने बताया कि निगम ने कोर्ट के आदेश आने के बाद निगम ने संतोषा अपार्टमेंट के आवंटियों को नोटिस दिया गया था लेकिन तब कोई जवाब नहीं आया. अब जाकर उन लोगों ने जबाव दिया है. उन्होंने बताया कि संतोषा के लोग फिर से सुप्रीम कोर्ट जाने की बात हर रहें है लेकिन मुझे कोई जानकारी नहीं मिली है. लिखित आश्वासन पर ही तोड़ने देंगे निर्माण
इधर बुधवार को संतोषा अपार्टमेंट के लोगों ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी बात रखी. लोगों ने कहा कि कोर्ट के अादेश के अनुसार हम लोगों को मुअावजा नहीं मिला. निगम ने निर्माण तोड़ने के लिए दो बार निविदा निकाली जो सफल नहीं रही. अब निगम अपने स्तर से तोड़ने की बात कह रहा है जो बिल्कुल गलत है. लोगों ने कहा कि निगम के पास निर्माण तोड़ने का कोई अनुभव नहीं है.
इससे हमारी सुरक्षा प्रभावित होगी. लोगों का कहना था कि जब तक निगम के पदाधिकारी वैध निर्माण का नुकसान नहीं होगा इसकी लिखित आश्वासन देना होगा, तभी हम लोग तोड़ने की अनुमति देंगे. प्रेस कांफ्रेंस में विजय कुमार, श्याम सुंदर ताटिया, प्रदीप कपूर, शकुंतला अग्रवाल, नंद किशोर, अनिल कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement