21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में रिक्तियों को लेकर 9 जुलाई तक करना है रिपोर्ट

पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों की रिक्तियों के बारे में डीपीओ को नौ जुलाई तक मुख्यालय को रिपोर्ट करना है. रिपोर्ट में नियोजित शिक्षकों के साथ वेतनमान वाले शिक्षकों की रिक्तियों की भी जानकारी देनी है. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डी़ एस़ गंगवार ने सोमवार को सभी डीपीओ के साथ बैठक […]

पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों की रिक्तियों के बारे में डीपीओ को नौ जुलाई तक मुख्यालय को रिपोर्ट करना है. रिपोर्ट में नियोजित शिक्षकों के साथ वेतनमान वाले शिक्षकों की रिक्तियों की भी जानकारी देनी है. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डी़ एस़ गंगवार ने सोमवार को सभी डीपीओ के साथ बैठक में यह निर्देश दिया है.
उन्होंने सभी डीपीओ को शिक्षकों की रिक्तियों के बारे में रिपोर्ट करने को कहा है. बैठक में सभी डीपीओ को अपने-अपने जिला में प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों की रिक्तियों की सूची लेकर आना था. लेकिन बैठक में एक-दो जिले को छोड़ कर किसी भी डीपीओ ने रक्तियों की सूची लेकर नहीं आये.
बैठक में डीपीओ ने इसके लिए समय की मांग की. प्रधान सचिव ने सभी डीपीओ को नौ जुलाई तक शिक्षकों की रिक्तियों की सूची देने कानिर्देश दिये.
इसके लिए नौ जुलाई को सभी डीपीओ की बैठक बुलाई गयी है. शिक्षकों की रिक्ति संबंधित रिपोर्ट में नियोजित शिक्षकों के साथ वेतनमान वाले शिक्षकों के बारे में भी जानकारी देना है. किस स्कूल में कितने शिक्षक हैं. किस स्कूल में कितने शिक्षक के पद खाली है. डीपीओ को यह सारा ब्योरा देना है. बैठक में प्रारंभिक स्कूल शिक्षा निदेशक एम रामचंद्रडू, उप निदेशक अरुण कुमार शर्मा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें