23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिसप्ले बोर्ड बतायेगा कब आयेगा नंबर

आनंद तिवारी पटना : आइजीआइएमएस अस्पताल के ओपीडी को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. हाइटेक हो रहे अस्पताल के ओपीडी में अब मरीजों की लंबी लाइन नहीं दिखायीदेगी. मरीजों को अब लाइन में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजों की सुविधा के लिए […]

आनंद तिवारी
पटना : आइजीआइएमएस अस्पताल के ओपीडी को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. हाइटेक हो रहे अस्पताल के ओपीडी में अब मरीजों की लंबी लाइन नहीं दिखायीदेगी. मरीजों को अब लाइन में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस स्थापित किया जा रहा है. इससे नंबरिंग के तहत मरीजों का चेकअप के लिए बुलाया जायेगा. इसके अलावायहां रंग कोड, सेंट्रलाइज एसी सहित अन्य कई सुविधाएं भी मुहैया करायी जायेंगी. इसको लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है. अस्पताल के ओपीडी में प्रशासन ने नयी पहल शुरू की है. अगस्त के पहले सप्ताह में सभी सुविधाएं मिलने लगेंगी.
एलइडी डिसप्ले देख अंदर जायेंगे मरीज : अब मरीजों को ओपीडी में अपने डॉक्टर के कक्ष के बाहर बैठ कर पुकार सुनने की जरूरत नहीं होगी. उनको इलेक्ट्रॉनिक डिसप्ले के माध्यम से डॉक्टर के निर्धारित कक्ष संख्या में पंजीकरण क्रमांक का विवरण दिखता मिलेगा. बोर्ड पर मरीजों का नाम भी दिखायी देगा. जैसे ही मरीज का नंबर आयेगा उनका नाम तुरंत डिसप्ले बोर्ड पर दिखायी देगा. इसके माध्यम से जानकारी मिलते ही वे अपने डॉक्टर के कक्ष में दाखिल होकर अपनी जांच या फिर परामर्श ले सकेंगे. यह सभी सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक रूम से संचालित होगा. डिसप्ले बोर्ड डॉक्टर चेंबर के बाहर लगा रहेगा.
जांच में भी डिसप्ले बोर्ड
ओपीडी के बाद पैथोलॉजी, ह्रदय रोग में भी इलेक्ट्रॉनिक डिसप्ले लगाया जायेगा. मरीजों को बिठाने के लिए ओपीडी को लाउंज के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है. वहीं मरीजों और उनके साथ आये परिजनों को वार्डों में समय बिताने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. उनके मनोरंजन और देश दुनिया की जानकारियों से अवगत कराने के लिए कलर एलइडी टीवी लगाया जायेगा. टीवी ओपीडी के अलावा ब्लड बैंक, इमरजेंसी, प्राइवेट वार्ड, सर्जिकल वार्ड, मेेडिकल वार्ड, ह्रदय रोग, ब्लड बैंक आदि में भी लगाया जायेगा.
ओपीडी में क्या-क्या होंगे बदलाव
डॉक्टर चेंबर के सामने इलेक्ट्रिक डिसप्ले बोर्ड, इसमें मरीज और डॉक्टर का नाम रहेगा
सभी वार्ड का अलग होगा कलर कोड, कलर देख वार्ड में जायेंगे मरीज बड़े स्क्रीन पर दिखायी देगा वार्ड कलर कोड, हमेशा होगा अपडेट ओपीडी में मनोरंजन के लिए टीवी
सीरियल नंबर से बेड व वार्डों की संख्या ओपीडी में चार कमरे में कॉर्डियक सेंटर पूरा ओपीडी व इमरजेंसी में सेंट्रलाइज एसी की सुविधा हाइटेक होगा ओपीडी ओपीडी को आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाया जा रहा है, जो पूरी तरह से हाइटेक होगा. इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है. अगले महीने सभी सुविधाओं को शुरू कर दिया जायेगा.
डॉ मनीष मंडल, अपर चिकित्सा अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें