14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजल्ट घोटाला : बिना 11वीं पास किये ही साैरभ और राहुल बन गये इंटर साइंस के टॉपर

पटना : बिहार में इंटरमीडिएट करने के लिए 12वीं के साथ 11वीं की परीक्षा भी पास करना होता है. बिना 11वीं में पास किये कोई भी छात्र इंटर की परीक्षा नहीं दे सकता है. यह बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का नियमावली है. लेकिन वीआर कॉलेज, कीरतपुर, भगवानपुर, वैशाली ने इस नियम को भी ताक पर […]

पटना : बिहार में इंटरमीडिएट करने के लिए 12वीं के साथ 11वीं की परीक्षा भी पास करना होता है. बिना 11वीं में पास किये कोई भी छात्र इंटर की परीक्षा नहीं दे सकता है. यह बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का नियमावली है. लेकिन वीआर कॉलेज, कीरतपुर, भगवानपुर, वैशाली ने इस नियम को भी ताक पर रख कर अपनी मरजी से काम किया. कॉलेज के कई छात्रों ने बिना 11वीं दिये ही इंटर की परीक्षा में शामिल हो गये. इसमें इंटर साइंस के फर्जी टॉपर साैरभ श्रेष्ठ और राहुल कुमार भी शामिल हैं.

11वीं का रिजल्ट कार्यालय में नहीं
इंटर काउंसिल कर्मचारियों की माने तो सौरभ श्रेष्ठ और राहुल कुमार के 11वीं का रिजल्ट समिति कार्यालय के रिकार्ड में नहीं है. 11वीं के रिजल्ट देख कर ही इंटर का परीक्षा फाॅर्म भरवाया जाता है. इन दोनों टॉपर के अलावा बिना 11वीं पास किये कॉलेज के 445 परीक्षार्थी इस बार इंटर की परीक्षा में शामिल हुए. ज्ञात हो कि वीआर कॉलेज, कीरतपुर, भगवानपुर, वैशाली से इस बार साइंस व आर्ट्स को मिलाकर 747 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें 647 साइंस से और 100 परीक्षार्थी आर्ट्स स्ट्रीम में शामिल हुए थे. दाेनों ही स्ट्रीम को मिलाकर 445 परीक्षार्थियों ने 11वीं की परीक्षा नहीं दी थी.

बिना रजिस्ट्रेशन के परीक्षा फाॅर्म भर दिया छात्रों ने
वीआर कॉलेज, कीरतपुर, वैशाली के कुल 284 परीक्षार्थी का 11वीं का रजिस्ट्रेशन हुआ नहीं और वो इंटर की परीक्षा फाॅर्म भर दिये. समिति सूत्रों की माने तो 284 परीक्षार्थी का केवल परीक्षा फाॅर्म भरवाया गया था. इतना ही नहीं इन परीक्षार्थी का फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर समिति द्वारा बनाया गया था. चूंकि बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के एडमिट कार्ड नहीं बन सकता है. इस कारण इन छात्रों का रजिस्ट्रेशन नंबर बनाया गया.

11वीं के रिजल्ट के बाद ही होता है रजिस्ट्रेशन
11वीं की परीक्षा स्कूल और कॉलेज स्तर पर ही लिया जाता है. परीक्षा की तिथि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ही तय की जाती है. स्कूल और कॉलेज स्तर पर परीक्षा लेने के बाद 11वीं के रिजल्ट को समिति के पास भेजा जाता है. रिजल्ट के आधार पर ही इंटर की परीक्षा में शामिल होते है. 11वीं का रजिस्ट्रेशन भी इसके बाद होता है. 11वीं की परीक्षा में जो भी छात्र शामिल होते है. वहीं इंटर की परीक्षा में शामिल होते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें