रविवार को फेसबुक पर जारी पोस्ट में उन्होंने कहा है कि मेरी कामना है कि देश में सद्भाव और मोहब्बत बना रहे. लालू प्रसाद ने कहा है कि राजनीति सामाजिक सेवा है. यह गरीबों की सेवा से शुरू होता है. रविवार को ट्वीट कर उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों की संख्या में लाखों में है.
राजद प्रमुख लालू ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलनी चाहिए.उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने साहित्यकार कांचा इल्लैया के पीएम मोदी ओर राज्यसभा सदस्य सुब्रह्मण्यम स्वामी से संबंधित बयान को रविवार को ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि मजेदार बयान पढ़िये. चर्चित साहित्यकार कांचा इल्लैया ने कहा है कि क्यों स्वामी का रियल टार्गेट प्रधानमंत्री पीएम हैं? नेताओं को प्रदेश कार्यालय परिसर के साफ-सफाई का आवश्यक निर्देश देते हुए उन्होंने बारिश की मौसम को ध्यान रखकर तैयारी करने का निर्देश दिया.