Advertisement
तीन दिन, छह घंटे मैराथन बैठक, दोषी का पता नहीं
मेडिकल छात्र रैगिंग का मामला पटना : एंटी रैगिंग स्क्वायड द्वारा एक दिन पहले रिपोर्ट सौंपे के बाद भी आज तक रैंगिंग मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में मेडिकल छात्रों की बीच संस्थान से भरोसा उठता नजर आ रहा है. इस तरह की बातें इन दिनों आइजीआइएमएस में पढ़ रहे एमबीबीएस छात्रों […]
मेडिकल छात्र रैगिंग का मामला
पटना : एंटी रैगिंग स्क्वायड द्वारा एक दिन पहले रिपोर्ट सौंपे के बाद भी आज तक रैंगिंग मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में मेडिकल छात्रों की बीच संस्थान से भरोसा उठता नजर आ रहा है. इस तरह की बातें इन दिनों आइजीआइएमएस में पढ़ रहे एमबीबीएस छात्रों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
बड़ी बात तो यह है कि शनिवार को एक बार फिर डायरेक्टर चेंबर में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई. सुबह 10 से शाम चार करीब छह घंटे तक लगातार बैठक के बाद भी नतीजा कुछ नहीं निकल पाया और कार्रवाई का रिजल्ट जीरो रहा. रैगिंग स्क्वायड टीम की ओर से बनायी गयी डॉक्यूमेंटरी की सीडी देखने के बाद भी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका. बैठक का नेतृत्व आइजीआइएमएस के डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास ने किया. अधिकारियों की मानें तो सोमवार सुबह 10 बजे फिर से एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक है, जिसमें फाइनल कार्रवाई की जायेगी.
रैगिंग को दबाने की चल रही कोशिश
आइजीआइएमएस प्रशासन रैगिंग दबाने की कोशिश कर रहा है. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब रैगिंग स्क्वायड की टीम ने 173 एमबीबीएस छात्रों से पूछताछ की. इनमें से 165 छात्रों ने एक साथ एक स्वर में रैगिंग नहीं होने की बात कही. छात्रों ने बताया कि उनको अपने प्रोफेसर, कॉलेज फैकल्टी से बातचीत के दौरान पता चला कि रैगिंग नहीं हुई है, लेकिन इनमें आठ ऐसे छात्र थे, जो सबूत के साथ बताये कि सीनियर ने जूनियर की रैगिंग ली है.
इन आठ में से कोई छात्र पीड़ित छात्र को गाड़ी पर बैठते देखा, तो कोई उससे मेस में पानी, समोसा मांगते सुना. बड़ी बात तो यह है कि फेसबुक के माध्यम से भी छात्रों के मोबाइल पर रैगिंग नहीं होने का मैसेज दिया गया है. बैठक में आइजीआइएमएस के डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास, एमएस डॉ पीके सिन्हा, एमएस डॉ एसके शाही, डॉ मनीष मंडल, एंटी रैगिंग कमेटी, शास्त्री नगर थाने के इंस्पेक्टर और रैगिंग स्क्वायड की टीम मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement