Advertisement
‘काहे का आलोम विलोम’ में योग पर कटाक्ष
खगौल : निवार को सांस्कृतिक संस्था सोशल एक्शन फॉर डेवलपमेंट एंड अवेयरनेस की ओर से दानापुर स्टेशन के बाहरी परिसर में नुक्कड़ नाटक ‘काहे का आलोम विलोम ’ का प्रदर्शन किया गया. नाटक में खेतों मे जा रहा एक किसान पूछता है यह आलोम विलोम क्या है, उसका दोस्त बताता है कि योगासन है, जिससे […]
खगौल : निवार को सांस्कृतिक संस्था सोशल एक्शन फॉर डेवलपमेंट एंड अवेयरनेस की ओर से दानापुर स्टेशन के बाहरी परिसर में नुक्कड़ नाटक ‘काहे का आलोम विलोम ’ का प्रदर्शन किया गया.
नाटक में खेतों मे जा रहा एक किसान पूछता है यह आलोम विलोम क्या है, उसका दोस्त बताता है कि योगासन है, जिससे शरीर स्वस्थ रहता है . सरकार भी योग के प्रति गंभीर है.
किसान कहता है कि ऐसा योग, तो हम रोज खेतों में करते हैं .वह योग बताओ जिससे भूख मिटे , प्यास मिटे व गरीबी दूर हो . उसका साथी कहता है हम क्या जानें , यह तो सरकार ही बता सकती है . योग पर देश में जारी राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया .कलाकारों में उदय कुमार प्रेमराज , रामनाथ , मनोज सिन्हा , रंजन , विजय , शशिकांत , प्रदीप विश्वकर्मा , रोहित व कबीर श्रीवास्तव ने अभिनय किया .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement