17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे में पुराने नियम ही लागू, कोई बदलाव नहीं

रेलवे बोर्ड ने बयान जारी कर बदलाव की खबरों को बतायी अफवाह पटना : रेलवे में सभी पुराने नियम ही लागू रहेंगे़ इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है़ सोशल मीडिया व वेबसाइटों पर एक जुलाई से रेलवे के दस नियमों में बदलाव को लेकर दी जा रही जानकारी भ्रामक व मनगढ़ंत है़ विभिन्न प्रचार […]

रेलवे बोर्ड ने बयान जारी कर बदलाव की खबरों को बतायी अफवाह
पटना : रेलवे में सभी पुराने नियम ही लागू रहेंगे़ इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है़ सोशल मीडिया व वेबसाइटों पर एक जुलाई से रेलवे के दस नियमों में बदलाव को लेकर दी जा रही जानकारी भ्रामक व मनगढ़ंत है़
विभिन्न प्रचार माध्यमों पर चल रही खबरों पर रेलवे बोर्ड ने ब्रेक लगाते हुए साफ किया है कि सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप व कुछ वेबसाइटों पर चल रहीं खबरें पूरी तरह गलत हैं. कुछ मीडिया माध्यमों में भी यह खबर प्रकाशित हुई है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने कहा कि एक जुलाई से रेलवे के किसी भी नियम में बदलाव नहीं किया जा रहा है. यह पूरी तरह अफवाह है.
बोर्ड से बकायदा इसको लेकर नोटिस जारीकिया गया है. एक जुलाई से वर्तमान नियम पर ही काम होंगे. सभी मंडलों को भी इसकी सूचना दी गयी है.
नहीं बंद होगा ऑनलाइन वेटिंग टिकट : वेबसाइटों पर चल रही खबरों के मुताबिक एक जुलाई से ऑनलाइन वेटिंग टिकट बंद किये जाने की बात कही जा रही थी. इसको लेकर यात्रियों में काफी आशंकाएं थीं. वे यात्री काफी परेशान थे, जिन्होंने एक जुलाई के बाद टिकट बुक कराये थे.
ऐसे में यात्री पटना जंकशन सहित दानापुर मंडल के कई छोटे-बड़े स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर लगातार पूछताछ कर रहे थे. रेलवे बुकिंग काउंटर के कर्मचारियों को भी इसकी जानकारी नहीं थी. बहरहाल, रेलवे ने साफ किया है कि किसी भी माध्यम (ऑनलाइन या मैनुअल) से वेटिंग रिजर्वेशन टिकट की बिक्री बंद नहीं होगी. सुविधा ट्रेनों में भी वेटिंग लिस्ट टिकट का लाभ मिलता रहेगा. सुविधा ट्रेन में वेटिंग टिकट रद्द कराने पर सामान्य रिफंड की सुविधा भी मिलती रहेगी.
दी जा रही थी गलत जानकारी
ऑनलाइन वेटिंग टिकट का सिस्टम बंद होगा
एक जुलाई से सिर्फ कन्फर्म और आरएसी टिकट मिलेंगे
सीट उपलब्ध नहीं होने पर यात्रियों को दूसरी ट्रेन में सफर करने का विकल्प मिलेगा
तत्काल टिकट रद्द कराने पर मिलेगा आधा रिफंड
राजधानी, दुरंतो और शताब्दी जैसी ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ेगी
सुविधा ट्रेन में टिकट रद्द कराने पर कोच के हिसाब से पैसा तय होगा
सुविधा ट्रेन में अलग-अलग श्रेणी में टिकट के दाम अलग
राजधानी, दुरंतो में सफर करने वाले यात्रियों को पेपर लेस टिकट
रेलवे का टाइम टेबुल बदलेगा, नयी समय सारणी से ट्रेनों का परिचालन होगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें