Advertisement
सिक्यूरिटी मनी मांगी, तो संचालक ने छात्र को पीटा
बुद्धा कॉलोनी की घटना, विरोध में हंगामा पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के हॉस्पीटो इंडिया के पास स्थित मां श्यामा ब्वायज हॉस्टल में छात्र कुणाल व हॉस्टल के संचालक शशि सिंह व उसके बेटे निखिल कुमार के बीच मारपीट हुई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट करने की लिखित शिकायत दी है. छात्र कुणाल का […]
बुद्धा कॉलोनी की घटना, विरोध में हंगामा
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के हॉस्पीटो इंडिया के पास स्थित मां श्यामा ब्वायज हॉस्टल में छात्र कुणाल व हॉस्टल के संचालक शशि सिंह व उसके बेटे निखिल कुमार के बीच मारपीट हुई.
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट करने की लिखित शिकायत दी है. छात्र कुणाल का आरोप है कि संचालक शशि सिंह व उसके बेटे निखिल ने मिल कर उसे कमरे में बंद कर दिया और बेल्ट से पिटाई की. वह किसी तरह से बचा. दूसरी ओर शशि सिंह ने भी छात्र पर मारपीट की शिकायत की है. घटना के पीछे सिक्यूरिटी मनी के रूप में लिये गये एडवांस को वापस करने की मांग मुख्य कारण है. बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष मनोज मोहन ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
उधर कुणाल की पिटाई के विरोध में छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद छात्रों ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस दोनों पक्षों को साथ लेकर थाना पहुंची और छात्रों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब वे शांत हुए. हॉस्टल में रहनेवाले छात्र अंकित ने बताया कि उन लोगों से पांच हजार प्रतिमाह लिये जाते हैं और उन्हें दो समय भोजन दिये जाते हैं. इसके साथ ही पांच हजार रुपये एडवांस में भी सिक्यूरिटी मनी के रूप में लिये गये हैं. वे लोग वहां से दूसरी जगह जाना चाहते थे.
कुणाल ने भी वहां से जाने की इच्छा जतायी और अपनी सिक्यूरिटी मनी की मांग की, लेकिन उन लोगों ने लौटाने से इनकार कर दिया और विरोध करने पर शशि सिंह, उसके बेटे निखिल व दो-तीन कर्मियों ने कुणाल को कमरे में बंद कर पिटाई की. वे लोग जब छुड़ाने पहुंचे तो सिलिंडर से प्रहार करने के फिराक में थे. उन लोगों ने किसी तरह से सिलिंडर को छीना, जिससे उसका हाथ भी कट गया. वहीं पुलिस ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. दोषियों को नहीं बख्शा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement