Advertisement
बोर्ड के तीन कर्मी हुए निलंबित, बाकी का रिपोर्ट के आधार पर होगा निलंबन
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तीन और कर्मी को निलंबित कर दिया है. ये कर्मी संजीव झा, स्टोर के सहायक राम भूषण झा और सहायक अजीत शक्तिमान शामिल है. इन कर्मचारियों को टॉपर घोटाले के संबंध में पूछताछ के बाद अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है. समिति से मिली जानकारी के अनुसार […]
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तीन और कर्मी को निलंबित कर दिया है. ये कर्मी संजीव झा, स्टोर के सहायक राम भूषण झा और सहायक अजीत शक्तिमान शामिल है. इन कर्मचारियों को टॉपर घोटाले के संबंध में पूछताछ के बाद अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है. समिति से मिली जानकारी के अनुसार जो भी कर्मचारी एरेस्ट होंगे, उन्हें तुरंत निलंबित कर दिया गया है.
ऐसे कर्मचारियों की सेवा समिति में नहीं लिया जायेगा. इन कर्मचारियों के पद को रिक्त समझा जायेगा. वहीं, जिन कर्मचारियों को पूछताछ के लिए एसआइटी की टीम बुला रही है. उन कर्मचारियों के ऊपर समिति कार्यालय फैसला एसआइटी की टीम के रिपोर्ट के आधार करेगी.
इस संबंध में बोर्ड अध्यक्ष आइएएस अानंद किशोर ने बताया कि अरेस्ट हुए तीन कर्मचारी निलंबित कर दिये गये है. वहीं जिन कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
उनके संबंध में एसआइटी से रिपोर्ट समिति लेगी. उसके आधार पर उन कर्मचारियों पर फैसला लिया जायेगा. ज्ञात हो कि इससे पहले परीक्षा नियंत्रक शंभू नाथ दास और सहायक परीक्षा नियंत्रक रंजीत मिश्रा का निलंबन समिति द्वारा किया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement