Advertisement
कल जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव, राजद के दो उम्मीदवारों में टक्कर
पटना : 28 जून को होने वाले जिला पर्षद अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव में महागंठबंधन के एक दल राजद से ही जुड़े हुए दो उम्मीदवारों के बीच टक्कर होने की उम्मीद है. संपतचक सीट से विजयी प्रत्याशी अंजू देवी और बख्तियारपुर जिप सदस्य सुनीता देवी के बीच मुख्य मुकाबला होगा. अब तक […]
पटना : 28 जून को होने वाले जिला पर्षद अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव में महागंठबंधन के एक दल राजद से ही जुड़े हुए दो उम्मीदवारों के बीच टक्कर होने की उम्मीद है. संपतचक सीट से विजयी प्रत्याशी अंजू देवी और बख्तियारपुर जिप सदस्य सुनीता देवी के बीच मुख्य मुकाबला होगा. अब तक दोनों उम्मीदवार पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. पूर्व मंत्री और विधानसभा सदस्य श्याम रजक जो अंजू देवी के समर्थक बताये जा रहे हैं. बख्तियारपुर के पूर्व राजद विधायक अनिरुद्ध कुमार के समर्थक सुनीता देवी की दावेदारी मजबूत बतायी जा रही है.
उपाध्यक्ष पद के लिए विजय शंकर की भी दावेदारी
इधर उपाध्यक्ष की सीट पर कल तक दावेदारी करने वाले कई चेहरे अचानक गायब हो गये हैं. बाढ़ से जीत कर आये विजय शंकर की इंट्री हुई है. बेढ़ना के विजय शंकर का दावा है कि वे पूरी मजबूती से आगे बढ़े हैं. एनडीए समर्थित उम्मीदवारों का साथ उन्हें मिला हुआ है.
अध्यक्ष को भी समर्थन करने का आधार यही शर्त है कि वे बाकी सदस्यों का मत अपने पाले में चाहते हैं. इधर बिहटा के ज्योति सोनी भी इसमें आगे हाेने का दावा कर रहे हैं लेकिन अपने पाले में करने के दावे पर मीडिया से बात करने में कतरा रहे हैं. उनका फोन भी स्विच ऑफ है. दानापुर और धनरूआ के भी सदस्य इस रेस में बताये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement