17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर नहीं, फाइल में छिड़क रहे ब्लीचिंग

पटना: प्रत्येक कूड़ा प्वाइंट पर कचरा उठाव के बाद चूने व ब्लीचिंग का छिड़काव किया जाना है. सोमवार को हुई स्थायी समिति की बैठक में जब नगर आयुक्त ने चूना व ब्लीचिंग छिड़काव पर कितनी राशि आवंटित की गयी और कितना खर्च हुआ, का अंचल स्तर पर विवरण प्रस्तुत किया, तो मेयर भड़क गये. मेयर […]

पटना: प्रत्येक कूड़ा प्वाइंट पर कचरा उठाव के बाद चूने व ब्लीचिंग का छिड़काव किया जाना है. सोमवार को हुई स्थायी समिति की बैठक में जब नगर आयुक्त ने चूना व ब्लीचिंग छिड़काव पर कितनी राशि आवंटित की गयी और कितना खर्च हुआ, का अंचल स्तर पर विवरण प्रस्तुत किया, तो मेयर भड़क गये. मेयर अफजल इमाम ने कहा कि पैसा खर्च हो रहा है, लेकिन किसी कूड़ा प्वाइंट पर चूना या ब्लीचिंग नहीं दिखता है. पिछले 15 दिनों से राजेंद्रनगर टर्मिनल के समीप छिड़काव नहीं किया गया है. जब कोई अवसर हो, तो छिड़का दिखता भी है, पर सामान्य दिनों में दर्शन ही नहीं होता है. फिर पैसा कहां खर्च किया गया है?

इधर-उधर दौड़ रही फाइल : स्थायी समिति की बैठक में मेयर ने नगर आयुक्त से कहा कि निगम क्षेत्र में जनहित की योजनाएं पूरी नहीं हो पाती हैं. नगर आवास विकास विभाग से नयी योजना स्वीकृत हुई है. इन सभी योजनाओं को बुडको से पूरा कराया जाये. इस प्रस्ताव को स्थायी समिति ने सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी. योजनाओं की समीक्षा करते हुए मेयर ने कहा कि 15 लाख, 10 लाख और पांच लाख वाली योजनाओं की राशि पड़ी हुई है, लेकिन फाइल इधर से उधर दौड़ रही है.

मेयर-आयुक्त आमने-सामने
मेयर ने नगर आयुक्त से पूछा कि नगरपालिका एक्ट के किस प्रावधान के तहत आंतरिक स्थानांतरण किया गया है. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि पूर्व के नगर आयुक्त ने भी आंतरिक स्थानांतरण किया है और पिछली बैठक में बिप्रसे के अधिकारी को स्थानांतरण से जुड़ा सवाल किया था, जिस पर विभागीय विमर्श के लिए कहा था. नगर आयुक्त ने कहा कि स्थायी समिति निर्णय ले, तो आगे की कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें