21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश-लालू ने समाज को ठगा : पासवान

ढाई साल से ज्यादा नहीं चलेगी सरकार पटना : केंद्रीय खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान ने राज्य सरकार पर जम कर हमला करते हुए कहा कि ढाई साल से ज्यादा यह सरकार नहीं चलने वाली है. शहर के रवींद्र भवन में आयोजित पूर्व पीएम वीपी सिंह की जयंती समारोह का उद्घाटन करते […]

ढाई साल से ज्यादा नहीं चलेगी सरकार

पटना : केंद्रीय खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान ने राज्य सरकार पर जम कर हमला करते हुए कहा कि ढाई साल से ज्यादा यह सरकार नहीं चलने वाली है. शहर के रवींद्र भवन में आयोजित पूर्व पीएम वीपी सिंह की जयंती समारोह का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि धारा के साथ सभी नाव चलाते हैं, लेकिन वीपी सिंह ने धारा के धारा के विपरीत दिशा में नाव चलाया. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बारे में कहा कि दोनों ने मिल कर समाज को ठगने का काम किया है. शराबबंदी को मजाक बताते हुए कहा कि शराब दुकानों को बंद करके घर-घर जहरीली शराब की दुकानें खोल दी गयी हैं.

धारा के विपरीत चले वीपी, तो भाजपा ने गिरायी थी सरकार

रामविलास ने वीपी सिंह से जुड़ी कई राजनीतिक कहानियां सुनायीं. कहा कि समाज के सबसे नीचे के लोग पर उनकी नजर रहती थी. वे चाहते तो 10 साल आराम से पीएम बने रहे, लेकिन उन्होंने धारा के विपरीत चलने का काम किया, जिस कारण भाजपा ने उनसे समर्थन वापस लेकर उनकी सरकार गिरा दी. कार्यक्रम में सांसद वीणा सिंह, पशुपति पारस, सुनील पांडेय, सत्यानंद शर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें