Advertisement
पांच कंपनियों ने पाइप से जलापूर्ति के लिए भरा बिड
पटना : राज्य के पांच सौ टोलों में घर-घर पाइप से जलापूर्ति को लेकर पाइप बिछाने के लिए निकाले गये टेंडर में देश की पांच नामी गिरामी कंपनियों ने दिलचस्पी दिखायी है. राज्य सरकार द्वारा जारी ग्लोबल टेंडर में मैकमिलन इंडिया, आइएलएबीएन, ऐवियन इंटरसेल, हाइटेक स्वीट टॉवर व विमल कंस्ट्रक्क्शन ने बिड भरा है. टेक्निकल […]
पटना : राज्य के पांच सौ टोलों में घर-घर पाइप से जलापूर्ति को लेकर पाइप बिछाने के लिए निकाले गये टेंडर में देश की पांच नामी गिरामी कंपनियों ने दिलचस्पी दिखायी है. राज्य सरकार द्वारा जारी ग्लोबल टेंडर में मैकमिलन इंडिया, आइएलएबीएन, ऐवियन इंटरसेल, हाइटेक स्वीट टॉवर व विमल कंस्ट्रक्क्शन ने बिड भरा है.
टेक्निकल बीड में सफल होनेवाली कंपनियों को फिनांसियल बिड में आमंत्रित किया जायेगा. इसके लिए टेक्निकल बिड में शामिल कंपनियों के कागजात की जांच हो रही है. पीएचइडी ने फ्लोराइड प्रभावित इलाके में पाइप से घर-घर शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए 500 टोले का सर्वें किया है. इस आधार पर चयनित टोले में जलापूर्ति की जायेगी. पांच सौ टोले में शुद्ध पानी पहुंचाने पर 214 करोड़ तीन लाख 50 हजार खर्च होंगे.
टेंडर में सफल कांट्रैक्टर को एक साल में पाइप बिछाकर घरों में शुद्ध पानी पहुंचाना है. सरकार के सात निश्चय में शामिल घर-घर पाइप से पानी देने की योजना तहत पहले साल फ्लोराइड प्रभावित 2100 टोले में पानी पहुंचाना है. इसके लिए पीएचइडी द्वारा फ्लोराइड प्रभावित इलाके का सर्वे करा कर डीपीआर तैयार किया जा रहा है. राज्य में 11 जिले फ्लोराइड प्रभावित इलाका है. इसमें कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर व नवादा शामिल है.
500 टोले में पाइप से पानी पहुंचाने पर 214 करोड़ तीन लाख 50 हजार खर्च होंगे. फ्लोराइड प्रभावित इलाके के टोले में पाइप से घरों में शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए निकाले गये टेंडर में पांच कंपनियों ने हिस्सा लिया है. टेक्निकल बीड में सफल कंपनी को फिनांसियल बीड में बुलाया जायेगा. फिनांसियल बीड में सफल कांट्रैक्टर को एक साल में पाइप बिछाकर घर-घर जलापूर्ति काम पूरा करना है.
कंपनी को डिजायन, निर्माण, आपूर्ति व चालू करने के साथ पांच साल तक उसका रख रखाव करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement