Advertisement
बिहटा-नौबतपुर में मौत बन कर आया मॉनसून ठनके से पांच मरे
बिहटा/नौबतपुर : मंगलवार को मॉनसून की तेज बारिश के बीच ठनका गिरने की भी घटना हुई. ठनका गिरने की अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी, वहीं आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. बिहटा में मोहन कुमार, लालती देवी व निर्मला देवी, तो नौबतपुर में विश्वनाथ शर्मा व साहब मोची की मौत हो […]
बिहटा/नौबतपुर : मंगलवार को मॉनसून की तेज बारिश के बीच ठनका गिरने की भी घटना हुई. ठनका गिरने की अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी, वहीं आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. बिहटा में मोहन कुमार, लालती देवी व निर्मला देवी, तो नौबतपुर में विश्वनाथ शर्मा व साहब मोची की मौत हो गयी.
बताया जाता है कि बिहटा के डुमरी गांव में ठनके से मोहन कुमार (40 ) की मौत हो गयी, जबकि 12 साल के सुरेश कुमार, तीन साल के प्रकाश कुमार, 26 वर्षीय राजदेव पासवान व 25 वर्षीय मांडवी कुमारी गंभीर रूप से झुलस गये. जख्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया. उधर बिंदौल गांव में ठनके से दो महिलाओं की मौत हो गयी. इनमें डुमरी पासवान की पत्नी लालती देवी व शंकर साव की पत्नी निर्मला देवी शामिल हैं. वहीं सोना देवी व सुरेश यादव घायल हो गये हैं.
उधर नौबतपुर के रौनिया गांव निवासी विश्वनाथ शर्मा 56) की मौत वज्रपात से हो गयी, जबकि सुरेश शर्मा(55) व टेंगर(13)जख्मी हो गये. दोनों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है, लेकिन चिकित्सकों ने दोनों की हालत नाजुक बतायी है. वहीं थाना क्षेत्र के नवही में साहब मोची अपने खपरैल घर पर बारिश से बचने के लिए प्लास्टिक तान रहा था. इस दौरान ठनका उसके शरीर पर आ गिरा, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. कन्हाई मोची के पुत्र मृतक साहब मोची (50वर्ष) की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है.
मसौढ़ी में ठनके से भैंस की मौत : धनरूआ थाने के मई मनेर गांव के राजनंदन यादव के गौशाला के पास मंगलवार की शाम ठनका गिरने से उसकी भैंस की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement