Advertisement
चौकशिकारपुर उपरि सेतु पर लगेगा निशान-ए-खालसा
पटना सिटी : शताब्दी गुरुपर्व को लेकर निर्माणाधीन चौकशिकारपुर उपरि सेतु पर 80 फुट ऊंचा निशान-ए-खालसा लगाया जायेगा. इसको लेकर पंजाब के बरनाला से संत बाबा करनैल सिंह तल्लेवाल व संत बाबा चमकोर सिंह तख्त साहिब पहुंच गये है. संत बाबा चमकोर सिंह ने बताया कि शताब्दी गुरुपर्व के प्रतीक चिह्न निशान-ए-खालसा उपरि सेतु के […]
पटना सिटी : शताब्दी गुरुपर्व को लेकर निर्माणाधीन चौकशिकारपुर उपरि सेतु पर 80 फुट ऊंचा निशान-ए-खालसा लगाया जायेगा. इसको लेकर पंजाब के बरनाला से संत बाबा करनैल सिंह तल्लेवाल व संत बाबा चमकोर सिंह तख्त साहिब पहुंच गये है. संत बाबा चमकोर सिंह ने बताया कि शताब्दी गुरुपर्व के प्रतीक चिह्न निशान-ए-खालसा उपरि सेतु के ग्राउंड से 80 फुट ऊंचे स्थल पर लगेगा. इसके निर्माण में साढ़े चार टन स्टील का उपयोग किया गया है.
इसका निर्माण पंजाब के मोंगा में किया गया है. तख्त साहिब पहुंचे संत बाबा ने मंगलवार को स्थल का निरीक्षण भी किया. संत बाबा ने बताया कि 23 व 24 जून को निशान-ए-खालसा लगाने का कार्य किया जायेगा. इसके लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है.
बताते चले कि शताब्दी गुरुपर्व को लेकर एनएच पर एक तोरणद्वार निर्माण की भी योजना है. हालांकि, तोरणद्वार किस संत बाबा के सहयोग से निर्माण होगा, इसका फैसला अभी नहीं हो पाया है.
लेकिन, संभावना है कि अगले माह के अंत तक तोरणद्वार का निर्माण कार्य किसी संत के सहयोग से प्रबंधक कमेटी करायेगी. इधर बाल लीला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मंगल तालाब के पास तोरणद्वार निर्माण की अनुमति प्रशासन से मांगी थी. अनुमति मिलने के बाद निर्माण कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement