Advertisement
मनरेगा से तीन लाख 65 हजार योजनाएं होंगी पूरी
पटना : ग्रामीण विकास विभाग ने मनरेगा योजना से वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुल तीन लाख 65 हजार योजनाओं को पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें सबसे अधिक 84 हजार 217 योजनाएं ग्रामीण शौचालय से संबंधित है. इसके बाद ग्रामीण संपर्क पथों की कुल 83 हजार 11 योजनाएं ली गयी है. इन […]
पटना : ग्रामीण विकास विभाग ने मनरेगा योजना से वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुल तीन लाख 65 हजार योजनाओं को पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें सबसे अधिक 84 हजार 217 योजनाएं ग्रामीण शौचालय से संबंधित है. इसके बाद ग्रामीण संपर्क पथों की कुल 83 हजार 11 योजनाएं ली गयी है.
इन दोनों योजनाओं में ग्रामीण शौचालय की 68 हजार से अधिक योजनाओं पर काम आरंभ हो चुका है जबकि ग्रामीण संपर्कता की 78 हजार 995 योजनाएं शुरू हो चुकी है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा आपदा को ध्यान में रखते हुए 2629 योजनाओं का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
इसमें 2489 योजनाओं पर काम तेजी से चल रहा है. विभाग ने इसके तहत जल संरक्षण की 12442 योजनाएं ली गयी हैं. पुराने जलाशयों के जीर्णोद्धार के लिए भी मनरेगा से कार्य कराया जा रहा है. आवास निर्माण के लिए 38266 योजनाएं ली गयी है. इसके माध्यम से मनरेगा मजदूरों को रोजगार दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement