Advertisement
पूमरे मजदूर संघ ने शुरू की यूनियन चुनाव की तैयारी
पटना : पूर्व मध्य रेलवे जोन में यूनियन के चुनाव का शंखनाद रविवार को कर दिया गया. पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ ने इसका बिगुल रविवार को फूंक दिया. चुनाव में जीत हासिल करने के लिए संघ ने जोनल कमेटी के दूसरे अधिवेशन का आयोजन संघ कार्यालय गर्दनीबाग में किया. इसमें दानापुर मंडल सहित पूरे […]
पटना : पूर्व मध्य रेलवे जोन में यूनियन के चुनाव का शंखनाद रविवार को कर दिया गया. पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ ने इसका बिगुल रविवार को फूंक दिया. चुनाव में जीत हासिल करने के लिए संघ ने जोनल कमेटी के दूसरे अधिवेशन का आयोजन संघ कार्यालय गर्दनीबाग में किया. इसमें दानापुर मंडल सहित पूरे पूमरे जोन के पांचों मंडल के सैकड़ों रेलवे कर्मचारी जुटे. अधिवेशन का उद्घाटन रेलवे बोर्ड यात्री सुविधा समिति के सदस्य रामानंद त्रिपाठी ने किया.
सभा काे संबोधित करते हुए श्री त्रिपाठी ने संघ के कार्यों के बारे में बताया. वहीं संघ के मंडल मंत्री बीपी सिन्हा ने कहा कि 2018 में होने वाले यूनियन चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस बार मजदूर संघ अकेले दम पर चुनाव लड़ेगा. उन्होंने बताया कि पिछले बार दूसरे स्थान पर संघ ने कामयाबी पायी थी. चुनाव में सफलता मिले इसके लिए नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया है. गौरतलब है कि पिछले चुनाव में इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी संघ ने जीत हासिल की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement