14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआइटी ने लिया दियारे की तीन पंचायतों को गोद

दानापुर : उन्नत भारत योजना के तहत एनआइटी ने दियारे के तीन पंचायतों को गोद लिया है. रविवार को एनआइटी की दो सदस्यीय टीम ने पानापुर, मानस व नकटा पंचायतों का दौरा कर जायजा लिया. टीम में एनआइटी के सिविल इंजीनियर प्रो रमाकर झा व प्रो अब्दुर रहमान शामिल थे़ प्रो झा ने बताया कि […]

दानापुर : उन्नत भारत योजना के तहत एनआइटी ने दियारे के तीन पंचायतों को गोद लिया है. रविवार को एनआइटी की दो सदस्यीय टीम ने पानापुर, मानस व नकटा पंचायतों का दौरा कर जायजा लिया. टीम में एनआइटी के सिविल इंजीनियर प्रो रमाकर झा व प्रो अब्दुर रहमान शामिल थे़
प्रो झा ने बताया कि गंगा तटीय गांवों में दौरा के दौरान पता चला कि अधिकांश परिवार खुले में शौच करने जाते है और गंदे पानी का निकासी नहीं है. पर्यावरण को लेकर पेड़-पौधा नहीं है़ साथ ही गुणवत्तापूर्ण पानी नहीं मिल रहा है़ उन्होंने बताया कि एनआइटी की ओर से इन तीन पंचायतों का एक माह में सर्वे कराया जायेगा़ सर्वे रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जायेगी़
उन्होंने बताया कि मनरेगा व मुखिया समेत अन्य विभागों के फंड से तीनों पंचायतों के हर घर में शौचालय का निर्माण कराया जायेगा और गुणवत्तापूर्ण पेयजल मुहैया कराया जायेगा.
साथ ही गंदे पानी की निकासी के लिये नाला का निर्माण कराया जायेगा और पर्यावरण को लेकर पौधारोपण किया जायेगा़ उन्होंने बताया कि एनआइटी की ओर से तकनीकी ज्ञान के जरिये तीनों पंचायतों के विकास में सहयोग किया जायेगा. साथ ही फतुहा दियारे के सबलपुर, जेटली व मौजीपुर पंचायतों को भी गोद लेकर विकसित किया जायेगा़ मौके पर पानापुर के नवनिर्वाचित मुखिया सुभाष राय समेत अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें