14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘आंचल’ को आखिर मिली छात्रवृत्ति की छांव

पटना : बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में शुक्रवार को सामान्य दिन था] लेकिन आंचल के लिए यही दिन खास हो गया. हुआ यूं कि स्कूल का निरीक्षण करने के लिए दोपहर बाद डीएम एसके अग्रवाल पहुंचे. जब वे लड़कियों से बात कर रहे थे, तो इसी दौरान उन्हें किसी ने बताया कि आंचल नाम की छात्रा […]

पटना : बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में शुक्रवार को सामान्य दिन था] लेकिन आंचल के लिए यही दिन खास हो गया. हुआ यूं कि स्कूल का निरीक्षण करने के लिए दोपहर बाद डीएम एसके अग्रवाल पहुंचे. जब वे लड़कियों से बात कर रहे थे, तो इसी दौरान उन्हें किसी ने बताया कि आंचल नाम की छात्रा अनाथ है.
विपरित परिस्थितयों के बावजूद वह बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए यहां आती है. जानकारी लेने के बाद डीएम ने घोषणा की कि 18 वर्ष तक अांचल को हर महीने एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जायेगी. उन्होंने तुरंत बाल विकास परियोजना अधिकारी को दूरभाष पर परवरिश योजना के तहत लाभ देने का निर्देश जारी कर दिया.

स्कूल में जांच में पता चला कि यहां 66 शिक्षकों के लिए पद स्वीकृत हैं, लेकिन केवल 26 ही काम कर रहे हैैं. डीएम ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को यहां तुरंत 10 शिक्षकों को प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया. यह भी पता चला कि 10 शिक्षक यहां पर बिना किसी सूचना के अनुपस्थित हैं. डीएम ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया और सभी से शो-कॉज भी मांगा है. उन्होंने लगातार स्कूल नहीं आने वाली छात्राओं को भी स्कूल से निष्कासित करने का निर्देश प्राचार्य को दिया है. अब हर 15 दिनों में स्कूल का निरीक्षण होगा और कमियों को दूर किया जायेगा. इसके साथ ही हर महीने छात्राओं की परीक्षा ली जायेगी, ताकि यहां की छात्राएं अपनी कमियों से लगातार रूबरू हो और फिर अपने को बेहतर बनाने की कोशिश करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें