Advertisement
बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के 90 साल पूरे होने पर होंगे कई कार्यक्रम
पटना : बिहार चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 90 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसके लिए महासचिव शशि मोहन की अध्यक्षता में 25 सदस्यीय तैयारी समिति का गठन किया गया है. बिहार चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष ओपी साह ने बुधवार को बताया कि कार्यक्रम […]
पटना : बिहार चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 90 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसके लिए महासचिव शशि मोहन की अध्यक्षता में 25 सदस्यीय तैयारी समिति का गठन किया गया है. बिहार चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष ओपी साह ने बुधवार को बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र भेजा गया हैं. स्वीकृित मिलते ही कार्यक्रम की तारीख की घोषित कर दी जाएगी. उल्लेखनीय है कि बिहार चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की स्थापना 9 सितम्बर 1926 में हुयी थी.
ओपी साह ने बताया कि इस मौके पर सेमिनार और विचार गोष्ठी के अायोजन हाेंगे. इसमें देश के प्रमुख आर्थिक विशेषज्ञ शामिल होंगे, जो बिहार में हो रहे विकास पर अपने-अपने विचार रखेंगे. श्री साह ने बताया कि गणेश खेतड़ीवाल की देखरेख में काॅफी टेबल बुक निकालने की तैयारी चल रही है. इसमें बिहार चैंबर ऑफ काॅमर्स के 90 साल के यादगार सफर को जीवंत करने का प्रयास हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement