आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सात घंटे एनएच जाम, पुलिस पर जम कर पथराव, तीन पुिलसकर्मी घायल
Advertisement
दो पक्षों में जमकर मारपीट, चार घायल
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सात घंटे एनएच जाम, पुलिस पर जम कर पथराव, तीन पुिलसकर्मी घायल मनेर : थाना क्षेत्र के खासपुर गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों को समझाने पहुंची मनेर पुलिस को […]
मनेर : थाना क्षेत्र के खासपुर गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों को समझाने पहुंची मनेर पुलिस को लोगों ने पथराव करते हुए खदेड़ दिया. बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए जाम को हटाया. इस क्रम कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गये. बताया जाता है कि खासपुर गांव निवासी चैतु राय व पंचायत शिक्षक विजय कुमार के बीच कई साल से सरकारी दो धूर जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.
इसी बीच सोमवार की अहले सुबह शिक्षक विजय जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंचे. इस दौरान चैतु व विजय के बीच मारपीट हुई, जिसमें चैतु राय,उनकी पुत्री शैल कुमारी देवी, लालमणि देवी, आदित्य कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों ने इलाज के लिए पटना ले गये. वहीं पीड़ित परिजनों ने मनेर पुलिस समझ किसी प्राइवेट नंबर पर फोन किया और जल्दी बाजी में घटनास्थल पर आने की बात कही.
इस बीच उक्त नंबर के व्यक्ति ने नहीं आने की बात करते हुए आपस में समझ लेने की बात कही. इस बात को सुनकर पीड़ित परिजन व ग्रामीण आग बबूला हो गये. वहीं आक्रोशित लोग एनएच 30 पर उतर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने बिना समझे बुझे ही पुलिस पर पथराव करते हुए खदेड़ दिया. इस दौरान तीन पुलिसकर्मी मामूली रुप से घायल भी हो गये. सूचना पर पहुंचे दानापुर डीएसपी राजेश कुमार ने ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी एक ना चली. अंततः पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा. जहां लोग सड़क पर से हटे. सड़क जाम करीब सात घंटे तक रहा. इस मामले में 15 ज्ञात और एक सौ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement