Advertisement
कार के अंदर छलका रहे थे जाम, छह पकड़ाये
पटना : राजीव नगर थाने की घुड़दौड़ रोड में शराब पीते छह ठेकेदारों को पुलिस ने पकड़ा है. वे इंडिगो कार के अंदर जाम छलका रहे थे. इन लोगों के पास से एक महिंद्रा की यूएक्सवी कार व शराब की दो बोतलें भी बरामद की गयी हैं. पकड़े गये लोगों में भीम कुमार (दीघा), छोटन […]
पटना : राजीव नगर थाने की घुड़दौड़ रोड में शराब पीते छह ठेकेदारों को पुलिस ने पकड़ा है. वे इंडिगो कार के अंदर जाम छलका रहे थे. इन लोगों के पास से एक महिंद्रा की यूएक्सवी कार व शराब की दो बोतलें भी बरामद की गयी हैं. पकड़े गये लोगों में भीम कुमार (दीघा), छोटन कुमार (मसौढ़ी), विकास कुमार (राजीव नगर), पंचम सिंह (दीघा), रवीश कुमार (बेऊर) व नवल किशोर (दीघा) शामिल हैं. बताया जाता है कि शराब की व्यवस्था विकास व रवीश ने की थी.
ये लोग अपने ठेकेदारी के संबंध में बराबर मोतिहारी जाते थे और बॉर्डर इलाके से ही शराब इंतजाम कर लाते थे. इस बार भी वहीं से शराब लाये थे. इसके बाद ये लोग कार के अंदर ही पार्टी मना रहे थे, तभी पुलिस को इसकी सूचना मिल गयी और सब पकड़े गये.
10 बोतल शराब के साथ युवक गिरफ्तार
पटना. झारखंड के धनबाद से शराब की 10 बोतल खरीद कर पटना में बिक्री करने की फिराक में रहे राजीव कुमार को पटना जंकशन पर चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया.
फुलवारीशरीफ में भी एक पकड़ाया : सिमरा गांव से पुलिस ने दस लीटर महुआ शराब के साथ सुरेश कुमार को पकड़ कर जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement