पटना: पटना के तदर्थ जज प्रेम कुमार प्रसाद ने दोहरे हत्याकांड में महिला कांति देवी समेत तीन लोगों को दोषी पाते हुए जेल भेज दिया है. सजा के बिंदु पर सुनवाई शनिवार को की होगी.
धनरूआ थाना क्षेत्र के पभेड़ा गांव का मामला है. 31 अगस्त 2007 को जमीनी विवाद में अभियुक्त ने हरवे-हथियार से लैस होकर अपने आधा दर्जन साथियों के साथ जावेंद्र प्रसाद यादव के घर में घुस कर उनके पिता मथुरा यादव की गोली मार कर हत्या कर दी थी. बाद में जब मथुरा यादव का शव ले जाया जा रहा था, तो अभियुक्तों ने सूचक के चाचा बहादुर यादव की भी गोली मार कर हत्या कर दी. उक्त मामले में जिन लोगों को अभियुक्त बनाया गया था, उनमें विकास सिंह, योगेंद्र सिंह, रामेश्वर सिंह, संजय सिंह व कांति देवी शामिल हैं.
मामले के अभियुक्त फू लन सिंह का विचारण के दौरान मृत्यु हो गयी थी, जबकि अभियुक्त विकास सिंह का मामला अलग से अदालत में लंबित है. अदालत ने योगेंद्र सिंह व रामेश्वर सिंह के अलावा कांति देवी को ललकार कर बहादुर यादव की हत्या कराने के मामले में 302 में दोषी.