Advertisement
कल से चालू होगा दानापुर ओवरब्रिज
सुविधा. नहीं लगेगा दानापुर व खगौल के बीच जाम, सीधे एनएच-30 से जुड़ा सड़क पुल पटना : शहर के लोगों को जाम से राहत देनेवाला एक और ओवरब्रिज बन कर तैयार हो गया है. खगौल रेलवे क्रॉसिंग पर पूर्व मध्य रेलवे की ओर से निर्मित इस ओवरब्रिज का उद्घाटन रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु करेंगे. […]
सुविधा. नहीं लगेगा दानापुर व खगौल के बीच जाम, सीधे एनएच-30 से जुड़ा सड़क पुल
पटना : शहर के लोगों को जाम से राहत देनेवाला एक और ओवरब्रिज बन कर तैयार हो गया है. खगौल रेलवे क्रॉसिंग पर पूर्व मध्य रेलवे की ओर से निर्मित इस ओवरब्रिज का उद्घाटन रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु करेंगे. 10 जून को वह मोतिहारी से ही रिमोट के माध्यम से इस सड़क पुल का उद्घाटन करेंगे. पुल का निर्माण कार्य 6 अक्तूबर, 2012 से चल रहा है. करीब एक करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से बना यह पुल फुलवारी, दानापुर व एनएच-30 को जोड़ेगा.
इस ब्रिज के शुरू हो जाने से खगौल रेलवे स्टेशन और खगौल रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रकों की लगनेवाली लंबी लाइन से राहत मिलेगी. पटना के पश्चिमी इलाकों सहित दानापुर से एम्स, डीएवी वाल्मी जाना आसान होगा. सबसे बड़ी राहत बेली रोड को मिलेगी. रात 10 बजे के बाद हजारों गाड़ियों के बेली रोड पर आने के कारण शहरवासियों की भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
पुल के शुरू हो जाने से ट्रक चालकों का आधा घंटा समय बचेगा. वहीं, 10 जून को मोतिहारी व आनंद विहार टर्मिनल के बीच एक ट्रेन को भी हरी झंडी दिखायी जायेगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि 10 जून को रेल मंत्री सुरेश प्रभु दानापुर सड़क पुल का उद्घाटन करेंगे. इससे लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement