Advertisement
डॉक्टर से रंगदारी मामले में पुलिस के हाथ खाली
पटना : डॉक्टर मोइन खान से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांग जाने के मामले में पुलिस अब तक अपराधी तक नहीं पहुंच पायी है. जिस नंबर से फोन किया गया था, वह नंबर अब भी बंद हैं. पुलिस अब उस मोबाइल फोन के आइएमइआइ नंबर पर जांच कर रही है. उस आइएमइआइ नंबर से […]
पटना : डॉक्टर मोइन खान से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांग जाने के मामले में पुलिस अब तक अपराधी तक नहीं पहुंच पायी है. जिस नंबर से फोन किया गया था, वह नंबर अब भी बंद हैं.
पुलिस अब उस मोबाइल फोन के आइएमइआइ नंबर पर जांच कर रही है. उस आइएमइआइ नंबर से पता चल सकेगा कि पहले मोबाइल फोन में कौन से नंबर का इस्तेमाल हो रहा था. उसके बैकग्राउंड से आरोपित की पहचान होने की संभावना है, लेकिन अगर मोबाइल और सिमकार्ड दोनों नये हैं और सिर्फ रंगदारी मांगे जाने के बाद फंक्शन में नहीं है, तो पता करना मुश्किल हो जायेगा.
दरअसल बेतिया की गवनहां पंचायत के मुखिया के नाम पर सिम कार्ड लेकर डॉक्टर से रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस सही अपराधी तक नहीं पहुंच पायी है. पुलिस की जांच मुखिया से पूछताछ करने के बाद अब तकनीकी अनुसंधान पर टिकी है. संबंधित नंबर बंद होने से वह शख्स ट्रेस नहीं हो पा रहा है कि किसने रंगदारी मांगी है. वहीं अब पुलिस उस मोबाइल फोन के आइएमइआइ नंबर से जांच को आगे बढ़ा रही है. उसका पिछला इतिहास निकाला जा रहा है.
देखा जा रहा है कि उस मोबाइल का इस्तेमाल किस नंबर के साथ किया गया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि अगर पुराने मोबाइल फोन में नया सिम लगाकर फोन किया गया होगा और फिर उसी मोबाइल में दूसरा सिमकार्ड इस्तेमाल हो रहा होगा, तो आरोपित पकड़ा जायेगा. अगर ऐसा नहीं हो रहा है, तो उसे बेनकाब करना बड़ी चुनौती साबित होगी. हालांकि पुलिस अब तक अनुसंधान में यह साफ कर चुकी है कि जिसने फोन किया है, उसका मकसद मुखिया को फंसाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement