Advertisement
एनआइटी के पास ध्वस्त की गयीं 50 अवैध झोंपड़ियां
पटना : नगर निगम के बांकीपुर अंचल क्षेत्र में एनआइटी के समीप बड़ी संख्या में अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो गया था. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने डीएम से शिकायत भी की थी. डीएम के निर्देश पर सोमवार को अंचल के मुख्य सफाई निरीक्षण राजकुमार राय व सिटी मैनेजर रंजीत कुमार के नेतृत्व में तीन दर्जन […]
पटना : नगर निगम के बांकीपुर अंचल क्षेत्र में एनआइटी के समीप बड़ी संख्या में अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो गया था. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने डीएम से शिकायत भी की थी.
डीएम के निर्देश पर सोमवार को अंचल के मुख्य सफाई निरीक्षण राजकुमार राय व सिटी मैनेजर रंजीत कुमार के नेतृत्व में तीन दर्जन मजदूर दिन के 12:30 बजे एनआइटी के समीप पहुंचे. कार्रवाई शुरू होने के बाद पांच-सात लोगों ने विरोध भी किया. हालांकि, मजिस्ट्रेट के साथ-साथ 50 पुरुष व 10 महिला पुलिस की तैनाती को देख विरोध करने वाले शांत हो गये. वे फिर गुहार लगाने लगे कि और अधिकारियों से गुहार लगाने लगा की हम कहां जाये. इसके बावजूद निगम की टीम ने एक-एक कर 50 झोंपड़ियों को ध्वस्त कर स्थल को अतिक्रमण मुक्त कर दिया.
करीब चार घंटे चला अभियान : निगम की टीम को सभी झोंपड़ियों को ध्वस्त करने में करीब चार घंटे का समय लगा. मुख्य सफाई निरीक्षक राजकुमार राय ने बताया कि तीन दर्जन मजदूरों के साथ-साथ पांच ट्रैक्टर व एक जेसीबी मशीन के साथ अतिक्रमण हटाया गया. पुलिस की तैनाती होने के कारण ज्यादा विरोध नहीं हुआ. अब देखनेवाली बात यह होगी कि यह स्थान कितने दिनों तक अतिक्रमण मुक्त रह पाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement