10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानेदार टहलाते रहे व नहीं दर्ज की प्राथमिकी

पटना : शहर में क्लोन चेक से पैसे निकालने की कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पीड़ितों को उसकी प्राथमिकी दर्ज कराने में पसीने छूट रहे हैं. ऐसा ही मामला एसएसपी कार्यालय में आया. बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर ने प्राथमिकी दर्ज कराने का अनुरोध उनसे किया. उनके आवेदन से यह सामने आया कि वे […]

पटना : शहर में क्लोन चेक से पैसे निकालने की कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पीड़ितों को उसकी प्राथमिकी दर्ज कराने में पसीने छूट रहे हैं. ऐसा ही मामला एसएसपी कार्यालय में आया. बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर ने प्राथमिकी दर्ज कराने का अनुरोध उनसे किया. उनके आवेदन से यह सामने आया कि वे लोग पिछले माह से ही जालसाजी का मामला दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन माह खत्म हो गया और प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी.
एसएसपी के आदेश पर डीएसपी मुख्यालय ने आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश गर्दनीबाग पुलिस को दिया है. बताया जाता है कि जालसाजों ने बैंक ऑफ इंडिया के अनिसाबाद ब्रांच के खाताधारी मदन कुमार पाठक के खाते से दो क्लोन चेकों के माध्यम से करीब साढ़े पांच लाख निकालने की साजिश की. बैंक प्रशासन जालसाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए गर्दनीबाग थाने को आवेदन दिया, लेकिन दूसरे थाना क्षेत्र की घटना बता कर उसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी.
पूरा माह टहलता रह गया बैंक प्रशासन : एक क्लोन चेक जालसाजों ने आइओबी कंकड़बाग और दूसरा चेक एसबीबीजे अशोक राजपथ में भुनाने के लिए जमा किया था. इतनी जानकारी मिलने पर खाताधारी मदन पाठक ने जालसाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए बैंक प्रशासन से आग्रह किया. इस पर बैंक ने 11 मई को गर्दनीबाग थाने में आवेदन दिया. थाने ने बताया कि एक चेक कंकड़बाग थाना क्षेत्र और दूसरा चेक पीरबहोर थाना क्षेत्र में जमा हुआ है. मामला उनके थाना क्षेत्र का नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें