Advertisement
अब वोटर लिस्ट बनायेंगे डाकिया
नर्स, मीटर रीडर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता व कर संग्राहक को भी िमलेगा बीएलओ का दायित्व अमिताभ श्रीवास्तव पटना सिटी : घर पर खत पहुंचाने वाले डाकिया अब डाक लाने का काम ही नहीं करेगा, बल्कि आपके घर पर बूथ लेवल अफसर बन कर भी आयेंगे और मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य करने के साथ मतदान से […]
नर्स, मीटर रीडर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता व कर संग्राहक को भी िमलेगा बीएलओ का दायित्व
अमिताभ श्रीवास्तव
पटना सिटी : घर पर खत पहुंचाने वाले डाकिया अब डाक लाने का काम ही नहीं करेगा, बल्कि आपके घर पर बूथ लेवल अफसर बन कर भी आयेंगे और मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य करने के साथ मतदान से जुड़े कार्य का निष्पादन करेंगे. इतना ही नहीं अस्पतालों में कार्य करने वाली नर्स व मिड बाइफ के साथ स्वास्थ्य कार्यकर्ता अब मरीजों की सेवा नहीं करेंगी, बल्कि घर-घर घुम कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य निष्पादित करेगी. यही दायित्व बिजली बिल पहुंचाने वाले मीटर रीडर को भी सौंपा गया है.
इन लोगों को बूथ लेवल अफसर बनाने का आदेश भारत निर्वाचन आयोग निर्गत किया है. आयोग की ओर से इस आशय का पत्र हर राज्य को निर्गत किया है, जिसमें 12 नये लोगों को बूथ लेवल अफसर कार्य का दायित्व सौंपने का आदेश निर्गत किया गया है.
किसको को मिला है दायित्व
भारत निर्वाचन आयोग ने पत्र में जिन 12 लोगों को बूथ लेवल अफसर के कार्य निष्पादित करने का दायित्व सौंपा है. उसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पटवारी अमीन लेखापाल, पंचायत सचिव, गांव स्तर के कार्यकर्ता, मीटर रीडर, पोस्टमैन(डाकिया), नर्स व मिड बाइफ, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मिड डे मिल वर्कर्स, संविदा शिक्षक, निगम के टैक्स क्लेक्टर (कर संग्राहक) व शहरी विकास में लिपिक संवर्ग के कर्मियों को लगाया गया है.
कर्मियों की सूची व पदस्थापना की मांग
निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में पटना सिटी अनुमंडल में वर्णित लोगों से कार्य कराने के लिए कर्मियों की सूची व पदस्थापना का पत्र भी विभाग को भेजा गया है. एसडीओ योगेंद्र सिंह व निर्वाची पदाधिकारी मथुरा बड़ाईक ने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों को कर्मियों की सूची उपलब्ध कराने व पदस्थापना के निर्देश से जुड़ा पत्र भेजा गया है. ताकि इन लोगों से कार्य कराया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement