Advertisement
101 प्रखंडों में बनेंगे सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र भवन
पटना़ : राज्य में 101 प्रखंडों में प्रखंड सूचना प्राैद्योगिकी केंद्र भवनों का निर्माण कराया जायेगा. यह भवन प्रखंड सह अंचल कार्यालय के रूप में कार्य करेगा. ग्रामीण विकास एवं आवास विभाग ने दक्षिण बिहार और उत्तर बिहार के ऐसे प्रखंड़ों की सूची तैयार कर ली है. नव निर्मित होनेवाले प्रखंड सूचना प्रद्योगिक केंद्रों के […]
पटना़ : राज्य में 101 प्रखंडों में प्रखंड सूचना प्राैद्योगिकी केंद्र भवनों का निर्माण कराया जायेगा. यह भवन प्रखंड सह अंचल कार्यालय के रूप में कार्य करेगा. ग्रामीण विकास एवं आवास विभाग ने दक्षिण बिहार और उत्तर बिहार के ऐसे प्रखंड़ों की सूची तैयार कर ली है. नव निर्मित होनेवाले प्रखंड सूचना प्रद्योगिक केंद्रों के जमीन की जानकारी भी विभाग ने जुटा ली है. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ऐसे प्रखंड़ों की सूची बना कर डिजाइन तैयार किया है. 25 प्रखंडों के भवनों के निर्माण के लिए वर्ल्ड बैंक ऋण देने पर सहमत हो गया है.
क्या होगा प्रखंड आइटी सेंटर में : यह भवन अंचल सह प्रखंड कार्यालय के रूप में काम करेगा. इस भवन में बीडीओ व सीओ के कार्यालय रहेंगे. कार्यालय से आनलाइन सेवाएं मिलेंगी.
इस भवन में ही लोक सूचना अधिकार कानून का काउंटर होगा. नागरिकों को आनलाइन आवेदन करने की सुविधा होगी. नागरिकों को आनलाइन प्रमाण पत्र मिलने की सुविधा होगी. कंप्यूटर रूम होगा और कार्यालय को इंटरनेट से जोड़ा जायेगा. यह भी व्यवस्था है कि नागरिकों को शिकायत के लिए टाॅल फ्री नंबर दिया जायेगा.
जिन जिलों में प्रखंड सूचना प्रद्योगिक केंद्रों के स्थापना की मंजूरी मिली है उसमें अररिया जिला का पलासी, अरवल जिला का अरवल, औरंगाबाद जिला का रफीगंज,बारुण व कुटुंबा, कटिहार जिला का अमदाबाद, कदवा, मनिहारी, बारसोई, बलरामपुर, किशनगंज जिला के टेढ़ागाछ,कोचाधामन, कैमूर जिला का भभुआ,रामगढ़ व दुर्गावती, खगड़िया जिला का अलौली, बेलदौर,चौथम व परबत्ता, गया जिला का बेलागंज, शेरघाटी, गुरुआ, इमामगंज, जमुई जिला का लक्ष्मीपुर, सिकंदरा, झाझा व खैरा, जहानाबाद जिला का जहानाबाद, दरभंगा जिला का जाले,दरभंगा सदर, हनुमाननगर, विरौल, मनीगाछी, नवादा जिला के नवादा व कौआकोल, नालंदा जिला का एकंगरसराय, राजगीर,नूरसराय व सरमेरा, पश्चिम चंपारण जिला के बगहा-एक, लौरिया व बैरिया, पूर्णिया जिला के डगरुआ, पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धी, अरेराज, पहाड़पुर, कल्याणपुर, आदापुर, छौड़ादानो, चिरैया, पताही, पकड़ीदयाल, मधुबन व महिषी, बक्सर जिला के राजपुर, इटाढ़ी, डुमरांव, नावानगर, बांका जिला के अमरपुर, बेलहर, चांदन, धोरैया, रजौन व शंभुगंज, बेगूसराय जिला के बछवाड़ा, भागलपुर जिला के सुलतानगंज, जगदीशपुर, गोपालपुर, भोजपुर जिला के जगदीशपुर, बड़हरा, मधुबनी जिला के मधवापुर, मधेपुरा जिला के धेलाढ़, मुंगेर जिला के घरहरा, तारापुर, संग्रामपुर, मुजफ्फरपुर जिला के मुरौल, रोहतास जिला में विक्रमगंज, लखीसराय जिला में हलसी, वैशाली जिला में हाजीपुर, वैशाली, महनार, गोरौल, राघोपुर, शिवहर जिला में शिवहर व पिपरासी, शेखपुरा जिला में बरबीघा व अरियारी, समस्तीपुर जिला में हसनपुर, सहरसा जिला में सलखुआ, महिषी, सोनबरसा, सिमरी, नौहट्टा, सीवान जिला में बड़हरिया व दरौंदा,सीतामढ़ी जिला के बेलसंड व रून्नीसैदपुर प्रखंड शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement