Advertisement
युवक की कुचलने से मौत, भीड़ ने ट्रक को फूंका, दारोगा को पीटा, लाठीचार्ज
हंगामा. खोजा इमली के पास हादसा, लोगों ने दर्जनों ट्रकों के शीशे फोड़े फुलवारीशरीफ : नगर की बजरंगबली कॉलोनी निवासी ठेकेदार अजीत कुमार (32 वर्ष ) को हारूण कॉलोनी, खोजा इमली के पास उस वक्त ट्रक ने कुचल दिया, जब वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था . घटनास्थल पर ही युवक की मौत […]
हंगामा. खोजा इमली के पास हादसा, लोगों ने दर्जनों ट्रकों के शीशे फोड़े
फुलवारीशरीफ : नगर की बजरंगबली कॉलोनी निवासी ठेकेदार अजीत कुमार (32 वर्ष ) को हारूण कॉलोनी, खोजा इमली के पास उस वक्त ट्रक ने कुचल दिया, जब वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था . घटनास्थल पर ही युवक की मौत की खबर सुन कर परिजनों में कोहराम मच गया.
हादसे के बाद हुए उग्र लोगों ने ट्रक को आग के हवाले किया और एनएच पर खड़े दर्जनों वाहनों में तोड़फोड़ की. ट्रकों, बसों के शीशे तोड़ डाले. लोगों का आक्रोश इतना बढ़ गया कि मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मियों और पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. हालात बेकाबू होता देख कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और उपद्रव मचा रहे भीड़ को लाठीचार्ज कर खदेड़ा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने उपद्रव कर रहे दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने आ गयी. दोनों को छुड़ाने के लिए दोबारा महिलाओं के साथ लोग सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. समझाने पहुंचे पुलिस को उग्र लोगों ने पथराव कर दिया.
घंटों पुलिस और पब्लिक के बीच हारूण नगर के अंदर तक पथराव होता रहा. पथराव और बवाल में के पुलिसकर्मियों के सिर फुट गये और राहगीरों को भी चोटें आयी हैं. मृतक अपने घर का इकलौता बेटा था. हादसे के बाद मृतक की दो बहन और मां समेत अन्य परिजनों की हालत किसी से देखी नहीं जा रही थी. घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है.
बजरंगबली कॉलोनी में एयरफोर्स से रिटायर जयकांत शंकर शर्मा अपने मकान में सपरिवार रहते हैं. जयकांत का इकलौता बेटा अजीत कुमार (32 वर्ष ) बीटेक के बाद ठेकेदारी का काम करता था. काम से घर लौटने के दौरान अजीत की बाइक में ट्रक ने एनएच पर हारूण नगर मोड़ के पास धक्का मार दिया. हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
परिजनों में कोहराम
अजीत की दुर्घटना में मौत की खबर उसके घर मिली, तो परिजनों में कोहराम मच गया. बेटे की मौत की खबर सुन कर मां-पिता बदहवास हो घटनास्थल पर दौड़े. घटना से आक्रोशित हो स्थानीय लोगों ने पटना -फुलवारी मुख्य मार्ग एनएच 98 को जाम कर ट्रक में आग लगा दी.
आक्रोशित लोगों ने दर्जनों ट्रक के शीशे तोड़ दिये और विरोध करने पर चालकों की भी पिटाई की. उधर थानेदार अकिल अहमद ने बताया की उपद्रवियों की सीसीटीवी फुटेज से पहचान की जा रही है. 100 से अधिक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पथराव में दारोगा और सिपाही जख्मी
बीच बचाव करने पहुंचे दरोगा मोहन प्रसाद सिंह को भी भीड़ ने पिटाई कर खदेड़ दिया. मौके पर पुलिस जवानों ने लोगों को समझाना चाहा, तो पथराव कर पुलिस को लोगों ने खदेड़ दिया.
लोगों के उग्र रूप को भांप पुलिस टीम उलटे पांव भागी. घटनास्थल पर पहुंचे फोटोग्राफर गुड्डू का उग्र भीड़ ने कैमरा छीनने का प्रयास किया और विरोध करने पर उसकी भी पिटाई कर दी. हालत को काबू करने के लिए कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया. इसके बाद शव को कब्जे में करके पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा. उपद्रव कर रहे दो लोगों विजय और राहुल को हिरासत में लेकर थाने चली गयी.
दोनों को छुड़ाने के लिए परिवार की महिलाओं और स्थानीय लोगों ने दोबारा सड़क को जाम कर दिया. कई राहगीरों की भी पिटाई कर दी. दोबारा सड़क जाम को हटाने पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया. इसके जवाब में पुलिस टीम ने भी पथराव कर लोगों को खदेड़ना शुरू किया, तो हारूण नगर के अंदर तक भगदड़ मच गयी. घंटों पुलिस और पब्लिक के बीच पथराव से इलाके में अफरा-तफरी मची रही. आशीष कुमार नामक सिपाही समेत कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement