Advertisement
छापेमारी में करोड़ों की कर चोरी पकड़ायी
इन स्थानों पर की गयी छापेमारी और बरामदगी की सूची डीजीसीइआइ ने तीन अलग-अलग स्थानों पर की छापेमारी पटना/जमशेदपुर : पटना के तीन अलग-अलग स्थानों पर डायरेक्टरेट जेनरल ऑफ सेंट्रल एक्साइज इंटीलिजेंस (डीजीसीइआइ) ने छापेमारी की. आठ राज्यों के प्रभारी निदेशक देवाशीष साहू के निर्देश पर अपर निदेशक गौतम कुमार के नेतृत्व में टीम ने […]
इन स्थानों पर की गयी छापेमारी और बरामदगी की सूची
डीजीसीइआइ ने तीन अलग-अलग स्थानों पर की छापेमारी
पटना/जमशेदपुर : पटना के तीन अलग-अलग स्थानों पर डायरेक्टरेट जेनरल ऑफ सेंट्रल एक्साइज इंटीलिजेंस (डीजीसीइआइ) ने छापेमारी की. आठ राज्यों के प्रभारी निदेशक देवाशीष साहू के निर्देश पर अपर निदेशक गौतम कुमार के नेतृत्व में टीम ने पटना में लगातार छापेमारी की, जिसमें करोड़ों की कर चोरी का पता चला है. सारे लोगों के दस्तावेज सीज कर लिये गये हैं.
कई सारे बैंक एकाउंट के बारे में जानकारी हासिल कर सारी जानकारी इकट्ठा की जा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. जमशेदपुर स्थित मुख्यालय से पूरी टीम पटना में कैंप कर कार्रवाई की सारी प्रक्रिया पूरी कर रही है.
आरइपीएल चांडिल में लगाना चाहता है प्लांट : छापेमारी के दौरान रेणु विजन एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की कई जानकारी मिली है. हां यह जानने को मिला कि यह कंपनी झारखंड के चांडिल क्षेत्र में भी प्लांट लगाना चाहती है. यहां से भी कार्यालय संचालित हो रहा है, जिसके लिए जमीन और कारोबार के स्थल को फाइनल भी कर लिया गया है.
1. एलिट फैल्कॉन सिक्यूरिटी एजेंसी के कार्यालय पर छापेमारी की गयी. इसके प्रोपराइटर बीबी सिंह और मुकुंद सिन्हा के यहां छापेमारी हुई. डीजीसीइआइ के सूत्रों के मुताबिक, यहां करीब एक करोड़ की कर वंचना का पता चला है. इस कंपनी का पिछले चार साल से बेहतर रिटर्न नहीं जमा किया जा रहा था, जिस कारण यहां कर की चोरी पकड़ी गयी.
2. रेणु विजन एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (आरइपीएल) के पटना के फुलवारीशरीफ स्थित कार्यालय में छापेमारी की गयी. यह कंपनी आयुर्वेद और होम्योपैथ की दवा बनाती है. यहां चौंकाने वाली जानकारी मिली. इतना बड़ा कारोबार पटना से संचालित हो रहा था, लेकिन सेंट्रल एक्साइज की ड्यूटी दी ही नहीं जा रही थी. यही नहीं, किसी तरह का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया था.
इसके प्रोपराइटर अशफाक रहमान से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि सारी जानकारी हासिल की जा सके. डीजीसीइआइ कार्यालय के मुताबिक, इस पर अब तक करीब दो करोड़ की कर वंचना का मामला बना है, जिसके लिए कार्रवाई चल रही है.
3. बेगूसराय के बरौनी स्थित होटल युवराज डिलक्स में भी छापेमारी की गयी. इसमें करीब 59 एसी कमरे हैं. कमरों का भाड़ा भी ज्यादा है, लेकिन इसका सर्विस टैक्स का सही तरीके से भुगतान नहीं किया जा रहा है. डीजीसीइआइ कार्यालय के मुताबिक, यहां भी करीब एक करोड़ की कर वंचना का मामला सामने आया है. इसके प्रोपराइटर बिनोद कुमार सिंह से भी पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement