14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब 80 बर्थों पर बुकिंग शुरू

संपूर्ण क्रांति : प्रभात खबर में खबर छपी, तो रेलवे की टूटी नींद पटना से दिल्ली जानेवाली संपूर्ण क्रांति में अब कोच के सभी 80 बर्थों पर बुकिंग शुरू हो गयी है. इसके पहले 78 बर्थों पर ही यात्रियों की बुकिंग की जाती थी. पटना : पटना से दिल्ली जानेवाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (12393) में […]

संपूर्ण क्रांति : प्रभात खबर में खबर छपी, तो रेलवे की टूटी नींद
पटना से दिल्ली जानेवाली संपूर्ण क्रांति में अब कोच के सभी 80 बर्थों पर बुकिंग शुरू हो गयी है. इसके पहले 78 बर्थों पर ही यात्रियों की बुकिंग की जाती थी.
पटना : पटना से दिल्ली जानेवाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (12393) में अब कोच के सभी 80 बर्थों पर बुकिंग होनी शुरू हो गयी. इसके पहले 78 बर्थों पर ही यात्रियों की बुकिंग की जाती थी. इस बाबत प्रभात खबर में खबर छपने के बाद रेल प्रशासन की नींद टूटी और मंगलवार से ही काउंटरों पर इन टिकटों की बुकिंग की शुरुआत कर दी गयी. इस बारे में दानापुर मंडल के सभी टिकट बुकिंग काउंटरों पर मंडल रेल डीआरएम आरके झा ने लिखित आदेश जारीकिया. इसके बाद से ही 80 बर्थों पर बुकिंग होने का काम शुरू कर दिया गया.
मंगलवार को संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में छह एलएचबी कोच लगाये गये. इन सभी कोचों में 80 बर्थों की बुकिंग की गयी है. गौरतलब है कि प्रभात खबर के 31 मई के अंक में ‘किसकी जेब में 1.23 करोड़ रुपये’ हेडिंग से इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. इसके बाद रेलवे अधिकारियों की नींद खुली और 80 बर्थों पर बुकिंग करने का आदेश जारी किया गया.
जांच के बाद होगी कार्रवाई : इधर पूर्व मध्य रेलवे जोन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. सच्चाई का पता लगते ही हाजीपुर हेड क्वार्टर में एक बैठक हुई. इसमें कॉर्मशियल और मेकैनिकल विभाग के सीनियर अधिकारियों को बुलाया गया.
इसमें पिछले 2013 और 2015 के आंकड़े जोड़े गये और रेलवे को हुई हानि का आकलन किया गया. बैठक में बताया गया कि इसके जिम्मेवार कर्मचारियों ने अब तक बुकिंग काउंटर पर इसकी जानकारी क्यों नहीं दी और इसके पिछले किसका हाथ है. इसकी जांच के लिए टीम गठित की जायेगी. जांच रिपोर्ट पूमरे हेड क्वार्टर को सौंपी जायेगी. मामला पकड़े जाने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. अधिकारियों की मानें तो ट्रेन में चल रहे टीटीइ और मेकैनिकल स्टाफ से भी पूछताछ की जायेगी.
क्या कहते हैं सीआरएस
डीआरएम ऑफिस से आॅर्डर मिला है. आॅर्डर मिलते ही 80 बर्थों पर बुकिंग शुरू कर दी गयी है. मंगलवार को छह कोच में 12 यात्रियों को 79 और 80 नंबर के बर्थों पर बुकिंग हुई. अब लगातार सभी 80 बर्थों पर ही बुकिंग की जायेगी.
एनएन सिंह, चीफ रिजर्वेशन अफसर, पटना जंकशन
स्टाफ की गलती के कारण यह समस्या थी
टीटीइ व मेकैनिकल स्टाफ की गलती के चलते अब तक यह समस्या बनी हुई थी. वहीं, सच्चाई का पता जैसे ही चला, तो दानापुर मंडल को आदेश भेजा गया. आदेश के बाद मंगलवार से 79 और 80 नंबर के बर्थों पर बुकिंग होनी शुरू हो गयी है. इस मामले पर पड़ताल की जायेगा, साथ ही जिम्मेवार मेकैनिकल व टीटीइ से भी पूछताछ की जायेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.
अरविंद कुमार रजक, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूमरे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें