23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजभवन मार्च के दौरान छात्रों ने बैरिकेड तोड़ा, पुलिस से नोक-झोंक

पटना : आर्ट्स कॉलेज के सवाल पर आइसा, एआइएसएफ़, जनाधिकार छात्र परिषद, एसीएसएफ, दिशा व सीवाइएसएस के बैनर तले पटना विवि गेट से छात्रों का राजभवन मार्च निकला. छात्रों को शहीद भगत सिंह चौक पर पुलिस ने रोकने की कोशिश की, जिसके बाद आंदोलनकारी छात्र पुलिसकर्मियों को धकेलते हुए आगे बढ़ गए. इस क्रम में […]

पटना : आर्ट्स कॉलेज के सवाल पर आइसा, एआइएसएफ़, जनाधिकार छात्र परिषद, एसीएसएफ, दिशा व सीवाइएसएस के बैनर तले पटना विवि गेट से छात्रों का राजभवन मार्च निकला. छात्रों को शहीद भगत सिंह चौक पर पुलिस ने रोकने की कोशिश की, जिसके बाद आंदोलनकारी छात्र पुलिसकर्मियों को धकेलते हुए आगे बढ़ गए. इस क्रम में छात्रों और पुलिस में कई बार झड़प हुई.
पुलिस ने फिर जेपी गोलंबर पर जुलूस को रोकने की कोशिश की. जेपी गोलंबर से छात्रों के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को
राजभवन ले जाया गया. प्रतिनिधिमंडल ने पटना आर्ट्स कॉलेज के प्रिंसिपल की बरखास्तगी, छात्रों के निलंबन की पूर्णत: वापसी, कक्षा चलाने के बाद ही परीक्षा तिथि घोषित करने, छात्रों पर गोली चलवाने वाले पीयू कुलपति के अंगरक्षकों की गिरफ्तारी और एमएफए की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर राज्यपाल के ओएसडी को ज्ञापन सौंपा.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल आइसा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आकाश कश्यप, एआइएसएफ के राज्य सचिव सुशील कुमार, छात्र जनाधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद, एसीएसएफ के गौरव कुमार, मोनिका कुमारी, दिव्या कुमारी और दिशा के विवेक कुमार ने राज्यपाल के ओएसडी से कहा कि प्रभारी प्राचार्य छात्रों के साथ अशोभनीय और अभद्र व्यवहार करते हैं. प्राचार्य की झूठी रिपोर्ट पर कुलपति ने आठ छात्रों को निलंबित कर दिया. कुलपति छात्रों से नहीं मिलते. पिछले 23 मई को कुलपति ने छात्रों पर गोली भी चलवाई. आधे घंटे की बातचीत में ओएसडी ने कहा कि वे पूरे मसले से राज्यपाल को अवगत करायेंगे.
वहीं छात्रों ने राज्यपाल के परिसहाय गौरव दीक्षित से बात कर राज्यपाल से मिलने के लिए समय तय करने का अनुरोध किया. इस पर उन्होंने यथाशीघ्र छात्रों से राज्यपाल की वार्ता कराने की बात की. छात्रों ने दो जून को पटना आर्ट्स कॉलेज में संस्कृतिकर्मियों, कलाकारों और बुद्धिजीवियों की एक बैठक बुलायी है. वे आगामी आंदोलन की दिशा तय करेंगे, जबकि बुधवार को पटना आर्ट्स कॉलेज से पीयू कुलपति का अरथी जुलूस निकाला जाएगा.
आंदोलन में आइसा के राज्य सचिव अजीत कुशवाहा, सुधीर, निखिल, प्राची, संतोष एआइएसएफ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य आकाश गौरव, अभिषेक आनंद, जितेंद्र, महेश, प्रभात, छात्र जनाधिकार परिषद के प्रदेश महासचिव आजाद चांद, एसीएसएफ़ के सचिव मुकेश कुमार, रमाकांत, अमृता, गौतम, दिशा की वारुणी, रितेश, भास्कर, सीवाईएसएस के हिमांशु सहित राज्य के कई हिस्सों से आए सैंकड़ों छात्र मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें