Advertisement
घोसवरी में सबसे अधिक 70 प्रतिशत हुआ मतदान
पंचायत चुनाव : पंडारक में 64 और मोकामा में 65 प्रतिशत लोगों ने किया वोट, मतदाताओं में िदखा उत्साह पंचायत चुनाव के दसवें व आखिरी चरण में तीनों प्रखंडों में बंपर मतदान हुआ. कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों ने बैखोफ होकर मतदान किया. तीनों प्रखंडों में मतदान प्रक्रिया संपन्न होते ही 2774 उम्मीदवारों की किस्मत […]
पंचायत चुनाव : पंडारक में 64 और मोकामा में 65 प्रतिशत लोगों ने किया वोट, मतदाताओं में िदखा उत्साह
पंचायत चुनाव के दसवें व आखिरी चरण में तीनों प्रखंडों में बंपर मतदान हुआ. कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों ने बैखोफ होकर मतदान किया. तीनों प्रखंडों में मतदान प्रक्रिया संपन्न होते ही 2774 उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटियों में कैद हो गयी है.
पटना : दसवें और अंतिम चरण के मतदान के दौरान पंचायत चुनाव में अब तक के सारे रिकार्ड टूट गये. घोसवरी में 70 प्रतिशत से ज्यादा बंपर मतदान हुआ, वहीं पंडारक में 64 प्रतिशत और मोकामा में 65 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाले. तीनों प्रखंडों के 511 बूथों पर दो लाख 40 हजार मतदाताओं में से साठ फीसदी से ज्यादा ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. घोसवरी में 100 बूथों पर तो 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने वोट डाले. वहीं , पंडारक प्रखंड में 223 बूथों और मोकामा प्रखंड में 188 बूथों पर लगभग 65 फीसदी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान को लेकर सुपर जोनल से लेकर सेक्टर दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी थी.
सुपर जोनल दंडाधिकारी गश्ती दल दंडाधिकारियों पर नजर रखे हुए थे, जबकि सेक्टर दंडाधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे थे कि मतदाता बेखौफ होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. गंगा नदी में लगातार गश्ती की गयी और हरेक प्रखंड में एक पुलिस पार्टी और तीन सशस्त्र बल लगाये गये थे.
तीनों प्रखंडों में दिखा मतदाताओं का उत्साह : तीनों प्रखंडों में वोट डालने का उत्साह इस कदर था कि सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाइन बूथों पर लग गयी थी. लोग कड़ी धूप के बावजूद बूथों पर वोट करने के लिए अच्छी खासी संख्या में पहुंचे. चुनाव को लेकर तीनों प्रखंड क्षेत्रों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी.
जिला प्रशासन ने हरेक पंचायत पर एक मजिस्ट्रेट और एक पुलिस अधिकारी की नियुक्ति की थी. वहीं, सभी बूथ अति संवेदनशील घोषित किये गये थे. इसके अलावा एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ व सीओ के अलावा जिलास्तरीय अधिकारियों की टीम चुनावी क्षेत्र में लगायी गयी थी. इसके साथ ही हर बूथ पर मोटरसाइिकल पार्टी को भी ड्यूटी के लिए लगाया गया था.
2774 उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटियों में हुई कैद : मतदान प्रक्रिया संपन्न होते ही 2774 उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटियों में कैद हो गयी है. पंडारक में सबसे ज्यादा 1177 उम्मीदवार, मोकामा में 1026 उम्मीदवार और घोसवरी में 571 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे. किस्मत का फैसला मतदाताओं ने तय कर दिया है, जो दो जून को होनेवाली मतगणना के बाद रिजल्ट के रूप में सामने आयेगा.
मतदाताओं को वोट कराने के लिए बिहार निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद हर बूथ पर दो वोटिंग कंपार्टमेंट बनाया गया था. इस व्यवस्था के कारण तेजी से मतदान संभव हो सका.
एसडीएम और एएसपी पूरे दिन सभी बूथों का लेते रहे जायजा : मोकामा. एसडीएम सुब्रत कुमार सेन और एएसपी मनोज कुमार तिवारी पूरे दिन सभी बूथों का जायजा लेते रहे. एसडीएम सुब्रत कुमार सेन और एएसपी मनोज तिवारी ने मेकरा पंचायत के बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया व मतदान करने आये वोटर से पूछताछ की.
इसके बाद एसडीओ और एएसपी कन्हाईपुर की ओर बढ़ गये. सड़कों पर भीड़ को देखते हुए एसडीएम और एएसपी ने भीड़ को खदेड़ दिया और स्थानीय लोगों को भीड़ न लगाने की चेतावनी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement