10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन बढ़ने के साथ मतदाताओं की संख्या भी बढ़ी

पंडारक : ज्यों-ज्यों दिन बढ़ता गया. त्यों-त्यों मतदान केंदों पर मतदाताओं कि संख्या बढ़ती गयी. कन्या उच्च विद्यालय पंडारक के बूथ संख्या 59 व 61 पर मतदान शुरू होने के साथ ही भारी संख्या में महिला व पुरुष मतदाता जमे थे. पुलिस बल भीड़ को देखते हुए उन्हें लाइन में लगाना शुरू कर दिया. महिला […]

पंडारक : ज्यों-ज्यों दिन बढ़ता गया. त्यों-त्यों मतदान केंदों पर मतदाताओं कि संख्या बढ़ती गयी. कन्या उच्च विद्यालय पंडारक के बूथ संख्या 59 व 61 पर मतदान शुरू होने के साथ ही भारी संख्या में महिला व पुरुष मतदाता जमे थे. पुलिस बल भीड़ को देखते हुए उन्हें लाइन में लगाना शुरू कर दिया.
महिला मतदाताओं को एक जगह बैठा दिया गया. वहां से आगे बढ़ने पर पंडारक हाइस्कूल में स्थित बूथ संख्या 50,51,53,व 54 पर लगभग एक जैसा हालत था. यहां महिला मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक थी. बूथ संख्या 50 के मतदाता कुंदन पासवान का मत किसी ने बोगस कर डाल दिया. पासवान इस बात को लेकर पीठासीन पदाधिकारी से शिकायत कर रहा था.
वहां से आगे बढ़ने पर प्राथमिक विद्यालय छपेड़ातर मध्य विद्यालय लेमुआबाद मध्य विद्यालय दरगाही टोला मतदान केंदों पर लगभग यही स्थिति थी. वहां से गोवासा शेखपुरा ,बिहारी बिगहा व कोंदी पंचायतों में स्थित बूथों पर दोपहर में वोट डालने वाले मतदाताओं कि संख्या कम थी. प्रखंड के टाल क्षेत्र में प्रवेश करते ही पता चला कि बाढ़ भदवे-भदौर बरबिगहा सड़क पर लोकल वाहन नहीं चलने से सड़कें सुनसान थी.
लोग पैदल ही अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे. महाने नदी पर बने पुल को पार कर जब अजगरा मध्य विद्यालय पहुंचा तो बूथ संख्या संख्या 172,172क व 173 पर महिला मतदाताओं कि संख्या पुरुषों से ज्यादा थी. वहीं बूथ से मुख्य सड़क को जोड़ने वाली कच्ची सड़क के किनारे स्थित पीपल के पेड के नीचे खड़े दर्जनों मतदाता से यह जानने का प्रयास किया गया कि किस प्रत्याशी के पक्ष में मत पड़ रहे हैं, लेकिन सबने एक स्वर में कहा यहा मिली-जुली चल रह है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें