Advertisement
डीएम को आरओ बदलने का मिला अधिकार
पटना : राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पदाधिकारियों को मतगणना के दौरान निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) बदलने का अधिकार मिल गया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने बताया कि बहुत प्रखंडों में जनता द्वारा आरओ के संबंध में शिकायत मिल रही है. ऐसे में आरओ को बदलने के लिए आयोग से अनुमति लेने की […]
पटना : राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पदाधिकारियों को मतगणना के दौरान निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) बदलने का अधिकार मिल गया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने बताया कि बहुत प्रखंडों में जनता द्वारा आरओ के संबंध में शिकायत मिल रही है.
ऐसे में आरओ को बदलने के लिए आयोग से अनुमति लेने की आवश्यकता भी होती है. यह भी देखा गया है कि जिलाधिकारी मतगणना कार्य को निष्पक्ष व पारदर्शी बनाने के लिए किसी निर्वाची पदाधिकारी को बदलना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में भी आयोग से अनुमति लेने की आवश्यकता होती थी. आयोग ने अब अपने जिले के अंदर निर्वाची पदाधिकारियों को बदलने का अधिकार दे दिया है.
राज्य में अभी 31 जिलों में मतगणना कार्य जारी है.13 जिलों में मतगणना जारी है. 18 जिलों में दो जून से कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा. इस दौरान सीसी टीवी से पदाधिकारियों व कर्मचारियों पर नजर रखी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement