10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में होगी पटना सदर की मतगणना

मतगणना : दो जून को सभी प्रखंडों में सुबह आठ से शाम छह बजे तक वज्रगृह में होगी काउंटिंग, प्रशासन ने तैयारियों का िलया जायजा पटना : पटना जिले में पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब नजर मतगणना पर टिक गयी है. जिला प्रशासन मतगणना संपन्न कराने की तैयारियों में जुट गया है. मतों […]

मतगणना : दो जून को सभी प्रखंडों में सुबह आठ से शाम छह बजे तक वज्रगृह में होगी काउंटिंग, प्रशासन ने तैयारियों का िलया जायजा
पटना : पटना जिले में पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब नजर मतगणना पर टिक गयी है. जिला प्रशासन मतगणना संपन्न कराने की तैयारियों में जुट गया है. मतों की गिनती दो जून से शुरू होगी. सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक मतगणना की जायेगी. सभी प्रखंडों में अलग- अलग मतगणना केंद्र बनाये गये हैं, जो वज्रगृह परिसर में ही अवस्थित होंगे. पटना सदर ब्लॉक के मताें की गिनती बांकीपुर बालिका हाइस्कूल में होगी. मतगणना कर्मचारी अपने बनाये गये ब्लॉक में मतों की गिनती शुरू करेंगे. सभी मतगणना केंद्र पर निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ और सीओ नजर बनाये रखेंगे.
वार्डों को अधिकतम संख्या के अनुसार लगेंगे टेबुल : सभी प्रखंडों में मतगणना के दौरान जो टेबुल लगाये जायेंगे वह वार्डों के अधिकतम संख्या की गणना करने के बाद लगाया जायेगा. किसी भी प्रखंड की किसी पंचायत में यदि अधिकतम वार्ड 20 हैं, तो ज्यादा -से -ज्यादा 20 टेबुल लगाये जायेंगे. सभी पंचायतों के अलग-अलग ब्लॉक बने रहेंगे.
छह बजे के बाद नहीं होगी मतगणना : शाम छह बजे के पहले तक सभी केंद्रों पर मतपेटियां खोली जा सकेंगी.मतगणना कर्मचारी छह बजे के बाद अगले दिन मतगणना करेंगे. मतगणनाकर्मियों पर भी कड़ी नजर रहेगी और गलत या संदेहास्पद पाये जाने पर उन्हें अविलंब हटा कर पंचायत राज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. मतों की गिनती शुरू होते ही मतगणना केंद्र के बाहर धारा 144 लागू कर दी जायेगी. जुलूस के साथ ही डीजे पटाखा आदि पर भी प्रतिबंध होगा. जुलूस निकालनेवाले पर आचार संहिता के तहत तुरंत कार्रवाई होगी.
इसका रखें ध्यान
मतगणना के दौरान निषेधाज्ञा लागू रहेगी.
मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेशपत्र अनिवार्य है.
संपूर्ण मतगणना वीडियो कैमरे की जद में होगा.
हर आने- जानेवाले पर कड़ी नजर रखी जायेगी.
अफवाह फैलानेवाले पर भी कार्रवाई की जायेगी.
विजय जुलूस की इजाजत नहीं होगी.
पटाखा आिद पर भी प्रतिबंध होगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें