पटना: पीएमसीएच में सोमवार का दिन भी काफी हंगामेदार रहा. एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजन जूनियर डॉक्टरों से उलझ गये. उनका आरोप था कि डॉक्टरों की लापरवाही व सुस्त व्यवस्था के कारण ही मो तसलीम की मौत हुई है.
रविवार को इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार था. लेकिन, सोमवार को समय पर ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं करने के कारण असमय उसकी जान चली गयी. वहीं, जूनियर डॉक्टर इन आरोपों को बेबुनियाद बता रहे थे. मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा. साथ ही जूनियर डॉक्टरों को कुछ देर के लिए वहां से हटना पड़ा.
क्या है मामला
पीएमसीएच के आरएसबी में रविवार को शेखपुरा निवासी मो तसलीम को गंभीर हालत में भरती कराया गया था. वह छत से गिर कर घायल हो गया था. सजर्री विभाग में डॉ आइएस ठाकुर की यूनिट में उसका इलाज शुरू हुआ. हालत थोड़ा सुधार भी हुआ, लेकिन सोमवार की सुबह अचानक उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. इस बीच मरीज के स्थानीय परिजन, जो सब्जीबाग में रहते थे, भी पीएमसीएच पहुंच गये. उन्होंने परिसर में जम कर हंगामा किया. वे जूनियर डॉक्टरों से उलझ गये. जैसे ही घटना की खबर अस्पताल प्रशासन को मिली, उन्होंने तुरंत वहां से जूनियरों को हटा दिया और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया. इसके बावजूद दोपहर तीन बजे तक हंगामा चला.