Advertisement
प्रकाशोत्सव : संकरी गलियों में बंद होंगी पटाखा दुकानें, खुले में होंगी शिफ्ट
सभी दुकानों की होगी जिलास्तरीय कमेटी करेगी जांच पटना : गुरु गोविंद सिंह जी के 350 वें प्रकाशोत्सव को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने अब अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इस कड़ी में सबसे पहले पटना सिटी के पटाखा उद्योग की विस्तृत जांच-पड़ताल की जायेगी. डीएम एसके […]
सभी दुकानों की होगी जिलास्तरीय कमेटी करेगी जांच
पटना : गुरु गोविंद सिंह जी के 350 वें प्रकाशोत्सव को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने अब अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इस कड़ी में सबसे पहले पटना सिटी के पटाखा उद्योग की विस्तृत जांच-पड़ताल की जायेगी. डीएम एसके अग्रवाल ने कहा है कि पटना सिटी की संकरी गलियों में पटाखा दुकान बंद होंगी. उन्हें खुले स्थान पर शिफ्ट किया जायेगा. इसके साथ ही पटाखे की स्थायी और अस्थायी दुकानों से लेकर पटाखा के लघु कारखानों की नये सिरे से जांच होगी. पटना सिटी के इलाके में 350 से अधिक दुकानें-प्रतिष्ठान हैं जहां पर संकरे रास्तों में पटाखे की फैक्टरी और दुकानें हैं.
जिला स्तर की जांच टीम द्वारा इन सभी दुकानों को मानकों के मुताबिक चेक किया जायेगा और लाइसेंस को भी देखा जायेगा.
लाइसेंस को ध्यान में रख कर होगी कार्रवाई : जांच दल लाइसेंस की जांच में यह विशेष ध्यान देगा कि कहीं टेंपाेरेरी लाइसेंस लेकर स्थायी दुकानें तो संचालित नहीं की जा रही हैं. कंट्रोलर ऑफ एक्सपलोसिव डिपार्टमेंट स्थायी तौर पर पटाखा दुकानों के लिए लाइसेंस जारी करता है, जबकि अनुमंडल प्रशासन अस्थायी दुकानों के लिए दीवाली में 15 दिनों के लिए टेंपोरेरी लाइसेंस निर्गत करता है. जांच टीम देखेगी कि लाइसेंस कब जारी हुआ और इसकी वैलिडिटी कब तक है.यदि वैलिडिटी खत्म हो गयी, तो फिर रिन्युअल कराया गया या नहीं. यदि रिन्युअल नहीं हुआ, तो फिर जांच दल पूरी सामग्री को जब्त कर लेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement