10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा का विकास पर्व नहीं, विनाश पर्व : संजय

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि भाजपा का ये विकास पर्व नहीं, बल्कि ये विनाश पर्व है. दो साल पूरे होने पर जिस तरह से जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा विज्ञापन में खर्च किया जा रहा है, उससे विकास हो सकता था, लेकिन कहते हैं […]

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि भाजपा का ये विकास पर्व नहीं, बल्कि ये विनाश पर्व है. दो साल पूरे होने पर जिस तरह से जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा विज्ञापन में खर्च किया जा रहा है, उससे विकास हो सकता था, लेकिन कहते हैं न विनाश काले विपरीत बुद्धि. भाजपा सिर्फ अपना विकास देख रही है, जनता के विकास से कोई मतलब नहीं है. अब भाजपा के विनाश का काउंट-डाउन शुरू हो गया है, जो 2019 में पूरी तरह समाप्त हो जायेगा.
उन्होंने कहा कि पूसा कृषि विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय की मान्यता के लिए नीतीश कुमार ने शुरू से लड़ाई लड़ी है. उनकी ये सोच थी और इसी सकारात्मक सोच के साथ इस लड़ाई को लड़ी थी. नीतीश कुमार जब देश के रेल मंत्री थे, तो उन्होंने देश में चार मेगा रेल पुल की घोषणा की थी, जिसमें एक असम और बाकी तीन बिहार के लिए था. पटना का दीघा-गंगा रेल पुल, मुंगेर रेल पुल और कोसी रेल पुल नीतीश कुमार ने ही अपने रेल मंत्री काल में शिलान्यास करवाया था. संजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार इंटरनेशनल लीडर हैं.
उन्हें देश के सभी प्रांतों से न्योता आ रहा है कि वो वहां आएं. नीतीश कुमार ने लोगों में जीने कला सिखायी है. संघर्ष में कैसे मजबूत रहा जाता है, वो सिखाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब नीतीश कुमार को चुनौती दी थी, तो पूरा बिहार एकमत होकर नीतीश कुमार के पक्ष में खड़ा हो गया था. बिहार के चुनाव में भाजपा चारों खाने चित हो गयी. उन्होंने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अपराध, दंगे को दूर करने के नाम पर केंद्र की सत्ता हथियाने वाली भाजपा सभी मोरचे में फेल हो गयी है.
भाजपा कैसे कह रही है कि देश में अच्छे दिन का आगाज हो गया. लोकसभा चुनाव में पूरे बिहार में घूम-घूम कर नरेंद्र मोदी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था, लेकिन दो साल हो गये वो वादा, वादा ही रह गया. बिहार के युवाओं से नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, अब तक एक भी बिहारी युवा को रोजगार नहीं मिला. कालाधन को लेकर जो रवैया केंद्र की सरकार ने अपनाया है, बस दिखाने के लिए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें