21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में आवारा कुत्तों पर लगेगी लगाम

मेयर ने डॉग एक्सपर्ट के साथ की बैठक, तीन महीने में काम शुरू पटना : राजधानी में आवारा कुत्तों पर अब लगाम लगेगी. तीन महीने के भीतर नगर निगम के विशेषज्ञों की टीम विभिन्न मोहल्लों से कुत्तों को पकड़ेगी. एंटी रेबिज इंजेक्शन और नसबंदी करा कर कुत्तों को वापस उन्हीं इलाकों में छोड़ दिया जायेगा.मेयर […]

मेयर ने डॉग एक्सपर्ट के साथ की बैठक, तीन महीने में काम शुरू
पटना : राजधानी में आवारा कुत्तों पर अब लगाम लगेगी. तीन महीने के भीतर नगर निगम के विशेषज्ञों की टीम विभिन्न मोहल्लों से कुत्तों को पकड़ेगी. एंटी रेबिज इंजेक्शन और नसबंदी करा कर कुत्तों को वापस उन्हीं इलाकों में छोड़ दिया जायेगा.मेयर अफजल इमाम की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित बैठक में इसकी कार्ययोजना बना ली गयी है.
इसे शनिवार को होनेवाली स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में पेश किया जायेगा और सहमति मिलते ही इस योजना पर अमल शुरू हो जायेगा. निगम की जमीन चिह्नित कर उस पर अस्पताल बनाया जायेगा और चार साल के भीतर राजधानी को आवारा और खतरनाक कुत्तों से मुक्त कर लिया जायेगा. मालूम हो कि हाइकोर्ट ने भी राजधानी को आवारा कुत्तों से मुक्त करने के लिए निगम को काम करने के लिए कहा था. इसके लिए 2010 में टेंडर भी निकाला गया था लेकिन कुछ खास नहीं हो सका.
वेटनरी डॉक्टरों की अगुआई में बनेगी टीम
वेटनरी के अनुभवी डॉक्टरों की टीम नगर निगम के कर्मचारियों को इसके लिए प्रशिक्षित करेगी. फिर यह टीम कुत्तों को पकड़ कर उनका इलाज करेगी. निगम अभी वेटनरी अस्पताल से डाक्टरों की मांग करेगा या फिर रिटायर्ड डॉक्टरों की नियुक्ति करेगा. विभाग से भी इसमें मदद ली जायेगी. इसके बाद योजना पर अमल शुरू होगा. शुक्रवार को आयोजित बैठक में डॉग एक्सपर्ट उमेश कुमार ने बताया कि दिल्ली से एक्सपर्ट की टीम को वे बुलवा देंगे. इसके बाद यह टीम वार्डवाइज ट्रेनिंग दे देगी. ट्रेनिंग के बाद 15 से 20 दल इस काम में लगेंगे.
तो शहर अवारा कुत्ताें से मुक्त
सशक्त स्थायी समिति की अनुमति मिलते के बाद तीन महीने के अंदर इस योजना पर काम शुरू कर देंगे. निगम के अधिकारियों की मदद मिले तो चार साल के भीतर हम राजधानी को आवारा कुत्तों से पूरी तरह मुक्त कर देंगे.
-अफजल इमाम, मेयर, पटना नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें