Advertisement
नियमित नियुक्ति में जोड़े जाएं अनुभव के अंक
पटना : बिहार कृषि समन्वयक संघ के बैनर तले संविदा पर काम कर रहे कृषि समन्वयकों ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को खूब बवाल काटा. सैकड़ों समन्वयकों ने गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर हंगामा किया. इसके कारण प्रशासन ने गर्दनीबाग जानेवाले रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया. इससे गर्दनीबाग आने-जाने वाले लोगों को […]
पटना : बिहार कृषि समन्वयक संघ के बैनर तले संविदा पर काम कर रहे कृषि समन्वयकों ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को खूब बवाल काटा. सैकड़ों समन्वयकों ने गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर हंगामा किया. इसके कारण प्रशासन ने गर्दनीबाग जानेवाले रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया. इससे गर्दनीबाग आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई. प्रदर्शनकारियाें ने बताया कि वे मुख्य सचिव से मिलेंगे और उनके समक्ष अपनी समस्या रखेंगे.
उनकी मांग है कि नियमित नियुक्ति में अनुभव के अंक को जोड़ा जाये. उन्होंने बताया कि कृषि विभाग में समन्वयक की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है, लेकिन काउंसेलिंग के प्रवेश पत्र में स्पष्ट लिखा है कि अभ्यर्थी यदि बिहार सरकार के कृषि विभाग के कार्यालयों में संविदा पर काम कर रहे हैं, तो उनका अनुभव प्रमाण पत्र आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किया जायेगा. इसी बिंदु को लेकर समन्वयकों में रोष है. बाद में कंट्रोल रूम की ओर से मजिस्ट्रेट ने आक्रोशित समन्वयकों को समझा बुझा कर शांत कराया.
धरनास्थल पर संघ के केंद्रीय कार्य समिति सदस्य प्रशांत कुमार, ललित कुमार, धनेश्वर भारती आदि ने कहा कि नियुक्ति कृषि समन्वयक नियमावली 2014 के अंतर्गत हो रही है, जिसमें अनुभव के अनुसार अधिकतम अंक (1-2 वर्ष के बीच का कार्य अनुभव के लिए 10 अंक, 2 -3 वर्षों का कार्य अनुभव के लिए 20 अंक, 3 वर्ष या उससे अधिक को 30 अंक) देय है. इसके बाद भी अनुभव संबंधी अंक नहीं दिये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement