Advertisement
पंचायत चुनाव परिणाम अब आयोग की वेबसाइट पर
पटना : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत आम चुनाव के मतगणना का पदवार व उम्मीदवार का परिणाम राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है. किसी भी प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के किसी भी पद के हर उम्मीदवार के मतों की गणना के परिणाम को आम जनता भी देख सकती है. शुक्रवार को […]
पटना : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत आम चुनाव के मतगणना का पदवार व उम्मीदवार का परिणाम राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है. किसी भी प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के किसी भी पद के हर उम्मीदवार के मतों की गणना के परिणाम को आम जनता भी देख सकती है. शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी जिला के जिला पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में यह निर्देश दिया है.
राज्य निर्वाचन आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने बताया कि पंचायत चुनाव के सभी छह पदों जिसमें जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम कचहरी के पंच के किसी भी चुनाव क्षेत्र के लिए अलग-अलग सभी प्रत्याशियों के संबंध में पूर्ण जानकारी जिसमें प्रत्याशी का नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर और प्राप्त मतों की संख्या को अपलोड कराया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि अब तक किशनगंज के 1058, सुपौल जिला के 881, कटिहार जिला के 249, गोपालगंज जिला के 1120, लखीसराय जिला का 1074, जहानाबाद जिला का 431, जमुई जिला का 102, नवादा जिला का 110 और शिवहर जिला के पांच पदों के निर्वाचित प्रतिनिधियों की सूचना अपलोड करायी जा चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement