Advertisement
शादी में गये भाग लेने, सोन में डूबे दोनों युवकों की मौत
पटना से कोइलवर गये थे युवक, एक का शव मिला पटना/कोइलवर : कोइलवर सोन नद में नहाने के दौरान पटना के दो युवकों की डूबने से मौत हो गयी. चितकोहरा निवासी दोनों युवक शादी समारोह में भाग लेने कोइलवर गये थे. स्थानीय गोताखोरों ने एक युवक का शव सोन नद से निकाला, जबकि दूसरे युवक […]
पटना से कोइलवर गये थे युवक, एक का शव मिला
पटना/कोइलवर : कोइलवर सोन नद में नहाने के दौरान पटना के दो युवकों की डूबने से मौत हो गयी. चितकोहरा निवासी दोनों युवक शादी समारोह में भाग लेने कोइलवर गये थे. स्थानीय गोताखोरों ने एक युवक का शव सोन नद से निकाला, जबकि दूसरे युवक के शव देर शाम तक पता नहीं चल सका.
जानकारी के अनुसार कोइलवर थाने के बनपर टोला घाट के सामने सोन नद में छह युवक नहा रहे थे. इसी बीच अचानक गहरे पानी में चले जाने से दो युवक चिल्लाने लगे, परंतु कोई बचा पाता इससे पहले ही दोनों गहरे पानी में डूब गये. बाकी युवक हो-हल्ला मचाते हुए वहां से भाग निकले.
डूबे युवकों की पहचान पटना जिले के गर्दनीबाग थाने के चितकोहरा निवासी अर्जुन साहनी का 20 वर्षीय पुत्र सोनू व दूसरा चितकोहरा, हार्डिंग रोड, जगजीवन नगर निवासी किरी नट का 14 वर्षीय पुत्र दीपक के रूप में की गयी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बताते चलें कि दोनों युवक पटना जिले के चितकोहरा से कोइलवर शिव मंदिर में हो रहे एक शादी समारोह में बरात बन कर आये थे. शादी समारोह कोइलवर के जय चौधरी के यहां था. घटना के बाद वहां कोहराम मच गया.
नहाने के क्रम में दीपक नट डूबने लगा, सोनू चौधरी उसे बचाने को लपका और खुद भी डूबने लगा. जब तक साथ में नहा रहे साथी बचाने की कोशिश करते या मदद की गुहार लगाते, तब तक दोनों नद की गहराई में समा चुके थे. आनन-फानन में ग्रामीण दौड़े और जाल लगा कर खोज शुरू की, परंतु घटना के दो घंटे बाद एक युवक सोनू का शव नदी से बाहर निकाला गया. समाचार लिखे जाने तक दोनों युवकों के परिजन घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाये थे.
मंगल गीतों की जगह मची चीख-पुकार : पटना के गर्दनीबाग थाने के चितकोहरा हार्डिंग रोड के जगजीवन नगर से भूअर के बेटे गोरख की शादी के लिए बरात कोइलवर स्टेशन के नजदीक शिव मंदिर में आयी थी. बरात में शामिल कुछ युवक कोइलवर के ही बाजार मुहल्ले में एक रिश्तेदार स्व जई चौधरी के यहां मिलने चले आये. लौटने के क्रम में घटना हुई. घटना की खबर मिलते ही घर में मंगल गीतों की जगह अब चीख-पुकार मच गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement