Advertisement
दो की गयी जान, 331 की गिरफ्तारी व 40 वाहन जब्त
पटना : नौवें चरण में 65 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यह 2011 के मतदान 61.93 फीसदी से अधिक है. राज्य निर्वाचन आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने बताया कि मतदान के दौरान दो लोगों की मौत की सूचना है. गया जिला के इमामगंज के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसेता पर तैनात गया जिला […]
पटना : नौवें चरण में 65 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यह 2011 के मतदान 61.93 फीसदी से अधिक है. राज्य निर्वाचन आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने बताया कि मतदान के दौरान दो लोगों की मौत की सूचना है. गया जिला के इमामगंज के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसेता पर तैनात गया जिला बल के सिपाही (44) फूलचंद राम की मौत हार्ट अटैक से हो गयी. इसके अलावा गया जिले के इमामगंज के ग्राम जमुना में बूथ संख्या 124 व 125 पर सीताराम सिंह उर्फ कैलू सिंह के पास जांच में तीन आइकार्ड पाये गये.
सेक्टर पदाधिकारी द्वारा डांट-फटकार किया गया तो उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि गया के जिलाधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट की मांग की गयी है. इसके बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत किस स्थिति में हुई है. मतदान की समाप्ति पर राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री चौहान ने बताया कि सारण जिलाधिकारी से प्राप्त सूचना के अनुसार अमनौर प्रखंड की बूथ संख्या 110 पर असामाजिक तत्वों द्वारा बैलेट बाक्स में स्याही डाल दिया गया. इसके कारण एक बूथ पर रिपोल कराया जायेगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के गांव में मतदान में किसी तरह के कदाचार की सूचना नहीं है. इसकी रिपोर्ट वह डीएम से मंगवायेंगे.
उन्होंने बताया कि नौवें चरण के मतदान के दौरान 331 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें एक सीआरपीएफ का जवान व एक मुखिया प्रत्याशी भी शामिल है. साथ ही 40 वाहन जब्त किये गये हैं.
औरंगाबाद जिला में बूथ संख्या 102 पर आइइडी जैसी वस्तु दिखायी दी. बम डिस्पोजल स्कावायड द्वारा उसको निष्क्रिय करने की कार्रवाई की गयी जिसमें विस्फोटक सामग्री नहीं पायी गयी. नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड के पोआरी स्थित बूथ संख्या 234 व 236 पर दबंगों द्वारा कमजोर वर्ग को मतदान करने से रोका जा रहा था. प्रशासन द्वारा हस्तक्षेप कर मतदान आरंभ कराया गया. इसी तरह से कतरीसराय प्रखंड की बूथ संख्या 40 पर मतदानकर्मी संख्या दो उपेंद्र प्रसाद को मतदान केंद्र पर खास प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के आरोप पर उसके स्थान पर दूसरे मतदानकर्मी को लगाया गया.
हरनौत प्रखंड की बूथ संख्या 114 पर सीआरपीएफ का जवान विजय कुमार को मतदान कार्य में बाधा पहुंचाने व मतदानकर्मी व पुलिस बल से झंझट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उधर मुंगेर में मुफस्सिल थाना की बूथ संख्या 19,20 व 21 पर मुखिया प्रत्याशी अरुण यादव व विनय यादव के पोलिंग एजेंटों के बीच झंझट होने से दोनों के समर्थकों द्वारा 15-20 राउंड गोलियां चलायी गयी. यहां मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.
बेगूसराय में बछवाड़ा प्रंखंड की बूथ संख्या 40 पर मध्यविद्यालय का दुलारपुर दियारा का नाम बदलकर मध्यविद्यालय समसीपुर भीठ करने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया गया. पदाधिकारियों के समझाने पर मतदान 12 बजे प्रारंभ हो गया. समस्तीपुर जिले में ताजपुर प्रखंड के चक सिकंदरपुर स्थित बूथ संख्या 77 पर मुखिया प्रत्याशी शिवदयाल सहनी को बूथ पर मतदाताओं को जबरन लाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.
चुनाव में जब्त एक दर्जन वाहनों को लेकर चालक फरार : पंडारक . प्रखंड में पंचायत चुनाव कराने के लिए प्रशासन द्वारा पकड़े गये वाहनों में लगभग एक दर्जन वाहनों को उनके चालक सुरक्षा धता बताते हुए बुधवार कि रात वाहन कोषांग से अपने-अपने वाहनों को लेकर फरार हो गये.
गुरुवार कि सुबह जब पकड़े गये वाहनों कि गिनती कि गयी, तो पता चला लगभग एक दर्जन वाहन कोषांग से गायब हैं. इस मामले में कोषांग के प्रभारी भी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के निकट उच्च पथ पर से वाहन कोषांग की टीम ने कई वाहनों को पकड़ कर प्रखंड मुख्यालय में जमा किया था .
बुधवार कि रात्रि में एक दर्जन वाहनों के चालक अपने -अपने वाहनों को लेकर फरार हो गये.नौबतपुर के अजवां में 28 को पुनर्मतदान : पटना . नौबतपुर के अजवां ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 62 पर 28 मई को पुनर्मतदान होगा. वहां पंचायत समिति के पद को छोड़ कर बाकी सभी बूथों के लिए वोट डाले जायेंगे. नौबतपुर में हुए मतदान के दिन वहां पर गड़बड़ी की सूचना मिली थी. पीठासीन पदाधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट के बाद यह निर्णय लिया गया है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनोद आनंद ने बताया कि चुनाव की तैयारी पूरी हो गयी है.
पंचायत समिति पद के अलावा बाकी सभी पदाें के लिए फिर से मतदान कराये जायेंगे. सुबह सात से शाम पांच बजे तक वहां वोट कराये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement