Advertisement
वन विभाग में रिक्त पदों पर होगी बहाली
पटना : राज्य सरकार पर्यावरण एवं वन विभाग के सभी खाली पदों को भरेगी. इसके लिए रिक्तियों की गणना की जा रही है. जल्द ही इसे राज्य कर्मचारी चयन आयोग को भेज दिया जायेगा. बिहार में वन भूमि के सर्वे का काम शुरू हो गया है. उक्त बातें गुरुवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज […]
पटना : राज्य सरकार पर्यावरण एवं वन विभाग के सभी खाली पदों को भरेगी. इसके लिए रिक्तियों की गणना की जा रही है. जल्द ही इसे राज्य कर्मचारी चयन आयोग को भेज दिया जायेगा. बिहार में वन भूमि के सर्वे का काम शुरू हो गया है. उक्त बातें गुरुवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहीं.
अरण्य भवन में पर्यावरण एवं वन विभाग की दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि विभाग नये वन प्रमंडलों के गठन पर मंथन कर रहा है. शीघ्र ही विभाग द्वारा नये वन प्रमंडलों के गठन का प्रस्ताव सरकार को भेजा जायेगा. उन्होंने वन कर्मियों को अाश्वस्त किया कि विभाग की रिक्तियां भरी जायेंगी. रिक्तियों के विरुद्ध नई नियुक्ति का प्रस्ताव सरकार और चयन आयोग को भेजा जायेगा. उन्होंने दावा किया कि पर्यावरण एवं वन सुरक्षा और हरियाली मिशन का लक्ष्य हासिल करने में संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी.
पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने कहा कि हरियाली मिशन, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पौधारोपण की जो भी योजनाएं चल रही हैं, उसे पूरा करने में कोई भी कमी नहीं होगी. विभाग हर हाल में हरियाली मिशन का लक्ष्य हासिल करेगा. पर्यावरण एवं वन विभाग ने लक्ष्य प्राप्ति के लिए जो रोडमैप तैयार किया है, उस पर सभी वनकर्मियों को काम करना है. उन्होंने स्वीकार किया कि पर्यावरण एवं वन विभाग में मैनपावर का संकट है. विभाग मैनपावर के संकट से इसी वर्ष मुक्त हो जायेगा. इस पर विभाग मंथन कर रहा है.
उन्होंने कार्यशाला में आये सभी जिला वन पदाधिकारियों से हरियाली मिशन व पौधारोपण अभियान में हो रही दिक्कतों पर खुल कर बताने को कहा. उन्होंने वन कर्मियों को स्पष्ट कर दिया कि यदि हरियाली मिशन का लक्ष्य प्राप्ति में पीछे रहे जिलों से शोकाज किया जायेगा. कार्यशाला में जिला वन पदाधिकारियों व कर्मचारियों काे लक्ष्य प्राप्ति में हो रही दिक्कतों और उसमें सुधार के जो भी सुझाव आयेंगे, उस पर विभाग अमल करेगा. कार्यशाला के उद्देश्य व संकल्प पर मुख्य वन संरक्षक डीके शुक्ला ने विस्तार से चर्चा की.
उन्होंने कहा कि वन विभाग हरियाली मिशन व पर्यावरण सुरक्षा का लक्ष्य हासिल करने में सफल होगा. यह कार्यशाला शुक्रवार को भी चलेगी. कार्यशाला में सभी जिलों के वन पदाधिकारी व वन संरक्षक वनकर्मियों को हरियाली मिशन का लक्ष्य हासिल करने के टिप्स देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement