पटना : राष्ट्रीय जनता दल द्वारा राम जेठमलानी को राज्यसभा भेजने के फैसले को लेकर पार्टी के अंदर ही विद्रोह शुरू हो गया है. राजद के नेता और पूर्व सांसद डॉ. एजाज अली ने जेठमलानी के राज्यसभा भेजे जाने का इशारों ही इशारों में विरोध शुरू कर दिया है. एजाज अली का कहना है कि राज्यसभा की सीटों पर यादवों और मुसलमानों का पहला हक बनता है लेकिन मुसलमानों का हक काट कर यह जेठमलानी को दिया जा रहा है.
लालू पर उठाया सवाल
एजाज अली ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को लगता है कि जैसे अमित शाह को क्लिन चीट मिल गयी वैसे लालू को लगता है कि चारा घोटाले से उन्हें क्लीन चिट मिल जायेगी. इसलिए लालू ने दलित मुसलमानों की कुरबानी दी है. एजाज अली ने कहा कि जो लालू सोच रहे हैं वह यदि नहीं हुआ तो लालू ना इधर के रहेंगे और ना ही उधर के.
मुसलमानों की कुरबानी
एजाज यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि यदि जेठमलानी क्लीन चिट दिलवा देते हैं तो लगेगा कि मुस्लिम और दलितों की कुरबानी काम आ गयी. एक क्षेत्रीय समाचार चैनल से बातचीत के क्रम में एजाज अली ने यह बातें कहीं. एजाज के मुताबिक राज्यसभा चुनाव में मुसलमानों और यादवों को इनाम मिलना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पार्टी में एजाज अली द्वारा उठाये गये सवाल को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है.