7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी, बारिश में दो की मौत

बिहपुर/गोपालपुर/सुलतानगंज : बुधवार को आयी तेज आंधी बारिश में दो लोगों की मौत हो गयी वहीं सात लाेग घायल हो गये. बिहपुर पीएचसी के पास अपने घर के आगे खेल रहा राज कुमार का सात वर्षीय पुत्र आनंद आंधी में उड़ कर कुछ दूर जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजन […]

बिहपुर/गोपालपुर/सुलतानगंज : बुधवार को आयी तेज आंधी बारिश में दो लोगों की मौत हो गयी वहीं सात लाेग घायल हो गये. बिहपुर पीएचसी के पास अपने घर के आगे खेल रहा राज कुमार का सात वर्षीय पुत्र आनंद आंधी में उड़ कर कुछ दूर जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजन उसे बिहपुर पीएचसी ले गये, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ चंद्रिका प्रसाद मिश्र ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आनंद बिहपुर के बेसिक स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ता था. मुखिया करुणा देवी व परिजनों ने इसकी सूचना बिहपुर सीओ को दी. बभनगामा में टिकोला चुनने बागीचा गया काजीटोला निवासी अंसार के पुत्र फरदीन (12) पर पेड़ की टहनी टूट कर गिर गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
गोपालपुर में तेज आंधी बारिश के बीच ठनका गिरने से एक महिला सुदाना देवी की मौत हो गयी. वह गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतड़ा गांव की रहनेवाली थीं. वहीं तारा देवी सहित तीन अन्य लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में कराया गया. सुलतानगंज में बुधवार की सुबह आयी आंधी से महेशी मोतीचक निवासी श्रीकांत शर्मा की पत्नी पुतुल देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसे रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे मायागंज रेफर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें